Kaushambi News: प्लाईवुड गोदाम में ब्लास्ट से 4 मकान ध्वस्त, 5 घायल

कौशांबी की मनौरी बाजार स्थित प्लाईवुड की दुकान में शुक्रवार की रात भीषण ब्लास्ट के बाद आग लग गई। धमाके से 4 घर ध्वस्त हो गए। इस हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोग घायल हुए हैं।

प्लाईवुड गोदाम में ब्लास्ट से 4 मकान ध्वस्त

कौशांबी: जिले के थाना पिपरी क्षेत्र स्थित मनौरी बाजार की एक प्लाईवुड के गोदाम में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इस भीषण धमाके में 4 मकान ध्वस्त हो गए। हादसे में बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए। हालांकि, आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया, लेकिन आग से बड़े नुकसान का अनुमान है।

अवैध तरीके से पटाखे बनाने की आशंका

दरअसल, मनौरी बाजार में रहने वाले हिमांशु केसरवानी व अन्य लोग बूंदी का कारखाना चलाते थे। रिहायसी इलाके में कारखाना है। मकान सतीश केसरवानी का है, जिसमें अचानक धमाका हुआ और साथ में 3 अन्य मकानों को भी जमींदोज कर दिया। धमाका होते ही आग बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दी। वहीं, रास्ता साकरा होने के चलते फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई तो ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूत्रों की मानें तो इस बूंदी के कारखाने के ऊपर अवैध रूप से कथित तौर पर पटाखे जैसा कुछ बनाया जा रहा था। हालांकि, पुलिस पटाखा बनाने की बात से इनकार कर रही।

End Of Feed