Hapur News: हापुड़ के पॉश इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर फायरिंग, गोली लगने से सपा नेता की पत्नी की मौत

यूपी के हापुड़ में सपा नेता घर में दिनदहाड़े फायरिंग हुई। इस फायरिंग में उनकी पत्नी की मौत हो गई। मौके से बदमाश फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी है।

सांकेतिक फोटो।

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सपा नेता जहीर सलमानी के घर पर अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की यह घटना सामिया गार्डन स्थित घर पर हुई है, जहां घर में एक बदमाश घुस आया और गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में सपा नेता की पत्नी की मौत हो गई। वहीं, बदमाश मौके से फरार हो गया।

गोलीबारी में सपा नेता की पत्नी की मौत

जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में सपा नेता की पत्नी नाजरीन को तीन गोलियां लगी। गोली लगने के बाद वह खून से लथपथ हो गईं। इसके बाद उन्हें हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत करार दे दिया।

इलाके में मची सनसनी

बता दें कि सामिया गार्डन पॉश इलाका माना जाता है। ऐसे में दिनदहाड़े फायरिंग से लोगों में सनसनी फैल गई है। साथ ही इस घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की खबर मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है।

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed