Firozabad News: बेटा गया परदेश, ससुर ने बहू को बनाया घरवाली, कोर्ट मैरिज कर मना रहा रंगरेलियां

यूपी के फिरोजाबाद में एक ससुर ने अपनी ही बहू से कोर्ट मैरिज कर रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। आरोपी के खिलाफ सीएमओ कार्यालय और थाने में शिकायती पत्र दिया गया है।

ससुर बहू कोर्ट मैरिज

फिरोजाबाद: ससुराल में बहू और ससुर के बीच रिश्ता बाप-बेटी की तरह होता है, लेकिन यह रिश्ता दागदार साबित हुआ है। जी, हां फिरोजाबाद जिले में रिश्तों को शर्मसार और हैरान करने का मामला सामने आया है। यहां ससुर ने अपने ही बेटे की पत्नी से कोर्ट मैरिज कर ली। यह खेल तब हुआ, जब बेटा नौकरी करने के लिए परदेश गया था। इसकी जानकारी तब हुई, जब लड़का परदेश से वापस घर आया।

स्वास्थ्य विभाग में तैनात है ससुर

दरअसल, फरिहा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सफाईकर्मी का बेटे की गैर मौजूदगी में अपनी पुत्रवधू के साथ अफेयर हो गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ चुकी थीं। इसी बीच दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला ले लिया। कोर्ट मैरिज कर दोनों छह महीने से शहर में किराए के मकान में रह रहे थे। मामले की जानकारी होने पर बेटे ने उसके विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। सफाईकर्मी की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी ड्यूटी सप्ताह में तीन-तीन दिन फरिहा और हाथवंत स्वास्थ्य केंद्र पर रहती है। जानकारी के मुताबिक, उसने करीब 25 वर्ष पहले एक महिला से दूसरी शादी की थी। उससे उसके तीन बेटे हैं और बड़े बेटे की शादी उसने पांच वर्ष पहले बिहार के गोपालगंज स्थित बरौली गांव निवासी युवती से कराई थी।

End Of Feed