नोएडा में एक्वा लाइन पर पहला मेट्रो कोच रेस्तरां शुरू, कर सकेंगे जन्मदिन, पार्टी और बिजनेस मीटिंग
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन उत्तर प्रदेश का पहला मेट्रो कोच रेस्टोरेंट शुरू हो गया है। यहां मेट्रो नुमा कोच के अंदर रेस्टोरेंट में 50 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। साथ ही यहां बर्थ-डे और बिजनेस मीटिंग भी रख सकते हैं। एक्वा लाइन के सेक्टर-137 स्टेशन पर प्रदेश का पहला मेट्रो कोच रेस्टोरेंट शुरू हो गया है।
नोएडा में एक्वा लाइन पर पहला मेट्रो कोच रेस्तरां शुरू
Noida Metro Restaurant: अगर आप नोएडा में अलग-अलग जगहों पर घूमने के शौकीन हैं तो अब आप नोएडा में इस जगह का रुख कर सकते हैं। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन उत्तर प्रदेश का पहला मेट्रो कोच रेस्टोरेंट शुरू हो गया है। यहां मेट्रो नुमा कोच के अंदर रेस्टोरेंट में 50 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। साथ ही यहां बर्थ-डे और बिजनेस मीटिंग भी रख सकते हैं। एक्वा लाइन के सेक्टर-137 स्टेशन पर प्रदेश का पहला मेट्रो कोच रेस्तरां मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इसका उद्घाटन नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ.लोकेश एम मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे इसका इनोकरेशन किया।
इतना होगा एक घंटे का किराया
मेट्रो नुमा कोच के अंदर रेस्तरां में 50 लोगों के लिए एक साथ बैठकर खाने-पीने की सुविधा दी गई है। इसमें लोग जन्मदिन, बिजनेस मीटिंग और पार्टी कर सकते हैं। एक्वा लाइन पर चलती मेट्रो में भी जन्मदिन और अन्य तरह की पार्टी करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन इसके लिए घंटे के हिसाब से किराया देना होगा।
कंपनी लिया करेगी किराया
आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेनो मेट्रो एक्वा लाइन की राइडरशिप इन दिनों 55 हजार से अधिक है। वहीं साल 2019 में शुरुआत के समय यह राइडरशिप आठ से दस हजार थी। रेस्तरां चलाने का जिम्मा सिटी सुपर मार्ट कंपनी को दिया गया है। कंपनी को प्रति माह के आधार पर किराया देना होगा। इस रेस्टोरेंट के लिए कंपनी को 100 वर्ग मीटर में मेट्रो कोच और करीब 200 वर्ग मीटर में बाहर का एरिया दिया गया है। कंपनी को यहां लैंडस्केप विकसित करना है। ऐसे में कंपनी कोच के बाहर भी लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था कर सकती हैं। मेट्रो कोच में बैठने की व्यवस्था में कोई बदलाव होगा।
कोच में दोनों तरफ लगाई गई हैं सीटें
इस रेस्टोरेंट में कोच में दोनों तरफ सीटें है लगाई गई हैं। इनके बीच में खाने के लिए टेबल भी लगी है। कंपनी को बार का भी लाइसेंस दिया गया है। यहां के वेटर मेट्रो कर्मियों की ड्रेस में होंगे। अधिकाारियों ने कहना है कि कंपनी को नौ साल के लिए लाइसेंस दिया गया है। हर साल दो साल में इसका नवीनीकरण कराना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited