होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Indore ऐसे ही नहीं स्वच्छता में नंबर वन, इंदौर गेर में निकले 5 लाख लोगों ने खेली होली और सफाई सिर्फ 38 मिनट में

indore Ger Holi: इंदौर स्वच्छता में किस तरह नंबर वन है, इसका एक नजारा बुधवार को फिर राजवाड़ा पर दिखाई दिया।

indore Ger Holiindore Ger Holiindore Ger Holi

इंदौर गेर में निकले 5 लाख लोगों ने खेली होली

Holi in Indore: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की पहचान देश के सबसे साफ सुथरे शहर के तौर पर है, यह बात एक बार फिर रंगपंचमी के दिन निकली गेर के बाद जाहिर भी हो गई। यहां गेर में शामिल लगभग पांच लाख लोगों ने होली खेली, इसके बाद सड़कों पर बिखरी गंदगी को नगर निगम के अमले ने महज 38 मिनट में साफ कर दिया।

रंग पंचमी के मौके पर राजवाड़ा क्षेत्र में निकली गेर में लगभग 5 लाख लोग शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्र में रंग-गुलाल, चप्पल, जूते, प्लास्टिक की थैलियां, कपड़े आदि से कचरा और गंदगी हो गई। जब गेर समाप्त हुई, तब राजवाड़ा क्षेत्र में चारों ओर कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा था। चारों ओर कचरा, जूते, चप्पल, कपड़े, प्लास्टिक की थैलियां, बोतलें, धूल, मिट्टी पड़ी हुई थी। नगर निगम के अमले ने आज फिर से यहां की सफाई को चुनौती के रूप में लिया।

End Of Feed