श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

श्रीनगर के पंद्रेथन इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों घर में मृत पाए गए। मृतकों में एक दंपति और उसके तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार के पांचों सदस्यों की मौत दम घुटने से हुई। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जताया है।

सांकेतिक फोटो

Srinagar News: श्रीनगर के पंद्रेथन इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के उरी इलाके के रहने वाले एक दंपति और उसके तीन बच्चे शाम को अपने किराये के मकान में मृत पाए गए। इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है।

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस ने बताया कि जब पड़ोसियों ने दिन में परिवार की कोई गतिविधि नहीं देखी। दिनभर किसी भी सदस्य के घर से बाहर न निकलने पर उन्हें शक हुआ। जिसके बाद पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर जाने पर सभी को मृत पाया गया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि परिवार के पांचों सदस्यों की मौत दम घुटने से हुई। इस मामले में अभी जांच की जा रही है।

End Of Feed