मध्य प्रदेश के सतना में आसमान से बरसी मौत, आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग मरे; पांच घायल
मध्य प्रदेश के सतना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सांकेतिक फोटो।
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना में आसमान से मौत बरसी है। सतना शहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और चित्रकूट थाना अंतर्गत मझगवां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई है। यानी कि सतना में कुल पांच लोगों की मौत हुई है।
पांच अन्य घायल
इसके अलावा अकाशीय बिजली की चपेट में पांच अन्य लोग भी आए हैं, जो घायल हो गए हैं। उन्हें मझगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत के बाद पीड़ितों के घर में चीख पुकार मच गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited