मध्य प्रदेश के सतना में आसमान से बरसी मौत, आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग मरे; पांच घायल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक फोटो।

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना में आसमान से मौत बरसी है। सतना शहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और चित्रकूट थाना अंतर्गत मझगवां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई है। यानी कि सतना में कुल पांच लोगों की मौत हुई है।

पांच अन्य घायल

इसके अलावा अकाशीय बिजली की चपेट में पांच अन्य लोग भी आए हैं, जो घायल हो गए हैं। उन्हें मझगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत के बाद पीड़ितों के घर में चीख पुकार मच गई है।

End Of Feed