Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, पांच लोगों की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के चांपा में एक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को बचाने के लिए एक-एक करके चार लोग कुएं के अंदर गए। जहरीली गैस के कारण दम घुटने से उन सभी की मौत हो गई।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के चांपा में एक कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत हो गई। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि ये घटना शुक्रवार सुबह 7:30 बजे की है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को बचाने की चक्कर में 4 लोग एक-एक करके कुएं के अंदर चले गए। कुएं में गैस रिसाव होने से उनका दम घुटने लगा, जिससे उन सभी की मौत हो गई।

गैस रिसाव से 5 लोगों की मौत

यदुमणि सिदार ने बताया कि सबसे पहले कुएं में राजेंद्र जायसवाल नाम का एक व्यक्ति गया था। वह कुएं में गिरी लकड़ी को बाहर निकालने अंदर गया, उसी दौरान गैस रिसाव होने लगी। उसे बचाने के लिए पड़ोसी रमेश पटेल अंदर गए। फिर दोनों लोगों के बाहर न आने पर रमेश पटेल के दो बेटे कुएं में गए और उसके बाद टिकेश चंद्रा नाम का एक और पड़ोसी इन सभी को बचाने के लिए कुएं में गया, लेकिन कोई भी बाहर नहीं आ पाया। गैस रिसाव के कारण कुएं के अंदर गए पांचों लोगों को मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बिर्रा पुलिस और तहसीलदार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। इस हादसे के बाद से कुएं के पास लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। पीटीआई द्वारा एक्स पर शेयर पोस्ट में लोगों की भीड़ के साथ घटनास्थल पर मौजूद पुलिस की टीम को देखा जा सकता हैं।

End Of Feed