अमरेली में आसमान से आई मौत, आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की गई जान

गुजरात के अमरेली में खराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

अमरेली: जिले में बारिश के बीच मौसम बेहद खराब है। शनिवार की शाम यहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दमनगर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम को करीब छह बजे अमबारडी गांव में हुई। उन्होंने बताया कि खेतिहर मजदूर अपने बच्चों के साथ घर लौट रहे थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

इनकी हुई मौत

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस इलाके में दिन के दौरान भारी बारिश हुई और गरज-चमक के साथ आंधी आई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान भारतीबेन संथालिया (35), शिल्पा संथालिया (18), रूपाली वनोदिया(8), रिद्धि (5) और राधे (5) के तौर पर की गई है।

इससे पहले गुजरात के अन्य जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों की मौत होने की खबरें सामने आई थी।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed