Navi Mumbai News: नवी मुंबई में पांच मंजिला इमारत की गैलरी का गिरा स्लैब, बिल्डिंग से 70 लोगों को निकाला गया
Navi Mumbai News: नवी मुंबई में शनिवार देर रात पांच मंजिला इमारत की गैलरी का स्लैब गिरने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग से 70 लोगों को निकाला गया।

नवी मुंबई में पांच मंजिला इमारत की गैलरी का गिरा स्लैब (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Navi Mumbai News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के कोपरखैरन में स्थित पांच मंजिला इमारत की गैलरी का स्लैब गिरने की खबर सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने मलबे को हटाया और बिल्डिंग से 70 लोगों को निकाला गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात हुई थी।
70 लोगों को बाहर निकाला गया
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है। मलबा हटाने के कार्य के साथ 70 लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 2 परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है। वहीं अन्य लोगों को वैकल्पिक आवास मुहैया कराया गया है। गनीमत ये है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें - Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने लूटा BJP विधायक का पेट्रोल पंप, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात
ठाणे में कार नदी में बही
जहां नवी मुंबई में पांच मंजिला इमारत की गैलरी का स्लैब गिरा वहीं दूसरी तरफ ठाणे में एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण तानसा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान एक कार नदी में बह गई। बताया जा रहा है कि इस कार में पांच लोग सवार थे और शाहपुर में नदी किनारे पार्टी कर रहे थे। नदी का जलस्तर बढ़ने से कार नदी में बह गई। इस हादसे में तीन लोग किसी तरह बच गए, लेकिन दो लोग बह गए। मछुआरों को नदी में बहे दो लोगों में से एक का शव मिला। बताया जा रहा है कि लापता व्यक्ति की तलाश अभी जारी है।
जुलाई में भी गिरी थी तीन मंजिला इमारत
बता दें कि जुलाई के अंत में नवी मुंबई के शाहबाज गांव में स्थित एक तीन मंजिला इमारत भारी बारिश के कारण अचानक ढह गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी।
(इनपुट- IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

दिल्ली के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सड़क पर उतरेंगी 1000 नई ई-बसें; जानें किन रूटों पर करेंगी सफर आसान

आज का मौसम, 17 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी; पहाड़ी इलाकों में बादलों की मौजूदगी, राजस्थान में जारी येलो अलर्ट

180 की रफ्तार से दौड़ाई BMW, डंपर से टकराया; अटल सेतु पर रियल एस्टेट एजेंट के बेटे की मौत

अफजल गुरु के साथ अन्याय हुआ! Mumbai Airport-ताज होटल को बम से उड़ा देंगे; मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा Email

आजादपुर मंडी की काया पलट करने को तैयार दिल्ली की रेखा सरकार, खुलेगी अटल कैंटीन और मिनी अस्पताल, 5 रुपये में भोजन के साथ होगा इलाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited