UP: गोंडा में रेलवे स्टेशन के किनारे मिला मासूम का शव, इलाके में फैली सनसनी; पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश के गोंडा में कटरा रेलवे स्टेशन के किनारे एक पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही इसका तार मध्य प्रदेश के दतिया से जुड़ा हुआ मिला है।

सांकेतिक फोटो।

Gonda News: यूपी के गोंडा में नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित बाग में पांच वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि कल यह बच्ची एक संदिग्ध साधु के साथ देखी गई थी और बच्ची साधु को अपना पिता बता रही थी लेकिन आज सुबह बाग में बच्ची का शव मिलने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

साधू के वेश में युवक के साथ दिखी थी बच्ची

बाग में जो दस्तावेज मिले हैं उसमें दतिया मध्य प्रदेश का पता लिखा हुआ है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। सवाल यह है कि संदिग्ध साधु ने आखिर ऐसा क्या किया कि बेटी का शव सुबह मिला है। कल बेटी के साथ संदिग्ध साधु का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पेड़ों पर मिले खून के निशान

बता दें कि बाग में कई पेड़ों की जड़ पर खून के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पेड़ के जड़ पर पटक कर मासूम की हत्या की गई है। बाग में लाश की सूचना मिलने पर आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई। साथ ही सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश राय और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

End Of Feed