UP: गोंडा में रेलवे स्टेशन के किनारे मिला मासूम का शव, इलाके में फैली सनसनी; पुलिस ने शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश के गोंडा में कटरा रेलवे स्टेशन के किनारे एक पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही इसका तार मध्य प्रदेश के दतिया से जुड़ा हुआ मिला है।
सांकेतिक फोटो।
Gonda News: यूपी के गोंडा में नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित बाग में पांच वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि कल यह बच्ची एक संदिग्ध साधु के साथ देखी गई थी और बच्ची साधु को अपना पिता बता रही थी लेकिन आज सुबह बाग में बच्ची का शव मिलने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
साधू के वेश में युवक के साथ दिखी थी बच्ची
बाग में जो दस्तावेज मिले हैं उसमें दतिया मध्य प्रदेश का पता लिखा हुआ है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। सवाल यह है कि संदिग्ध साधु ने आखिर ऐसा क्या किया कि बेटी का शव सुबह मिला है। कल बेटी के साथ संदिग्ध साधु का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पेड़ों पर मिले खून के निशान
बता दें कि बाग में कई पेड़ों की जड़ पर खून के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पेड़ के जड़ पर पटक कर मासूम की हत्या की गई है। बाग में लाश की सूचना मिलने पर आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई। साथ ही सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश राय और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
शव की नहीं हो पाई है पहचान
इधर, स्थानीय लोग शव की शिनाख्त नहीं कर पाए। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को एक अज्ञात साधु वेशधारी युवक लड़की को लेकर आया था। लोगों के पूछने पर उसने बताया कि यह हमारी लड़की है। इसकी मां किसी के साथ भाग गई है। इसलिए हम इसको साथ लिए हुए है। लड़की ने भी उस युवक को अपना पापा बताया था। सुबह उसी लड़की की लाश मिलने पर साधु वेशधारी युवक पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने जांच शुरू की
जांच के दौरान बाग में एक दस्तावेज मिला है, जिसमें दतिया मध्य प्रदेश का पता दर्ज है। आशंका है कि यह उसी युवक का हो सकता है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम राधे श्याम राय ने बताया कि सुबह पांच वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली थी शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited