Odisha News: भुवनेश्वर में पांच साल की बच्ची की हत्या, दुष्कर्म के बाद रेता गला

ओड़ीसा के भुवनेश्वर में एक पांच साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

भुवनेश्वर में पांच साल की बच्ची की हत्या

भुवनेश्वर: जिले एयरफील्ड थाना क्षेत्र स्थित एक झुग्गी बस्ती में पांच साल की बच्ची की कथित रूप से बलात्कार के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार शाम को एयरफील्ड थाना अंतर्गत सुंदरपाड़ा क्षेत्र के केला साही में हुई, जब बच्ची अपने घर में अकेली थी।

हत्या करने से पहले हत्यारे ने दिलाई चॉकलेट

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी भी झुग्गी बस्ती का ही निवासी है। आरोपी पीड़ित के घर में घुसा और कथित रूप से घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को दी गई शिकायत में बच्ची के माता पिता ने कहा कि काम से लौटने पर उन्हें बच्ची घर पर नहीं मिली और काफी तलाश करने पर उन्हें बिस्तर के नीचे उसका शव मिला। पास के एक दुकानदार ने दावा किया कि आरोपी के साथ बच्ची उनकी दुकान पर चॉकलेट खरीदने आई थी। उसने कहा कि अन्य लोगों ने भी आरोपी को उसके घर में घुसते और बाहर निकलते देखा था।

End Of Feed