होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Dehradun Flight: देहरादून से अयोध्या समेत इन शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू, किराया सुनकर हो जाएंगे गदगद!

Dehradun Flight: उत्तराखंड से अयोध्या समेत तीन अन्य स्थानों के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो रही है। जानिए ये फ्लाइट्स किन शहरों के लिए कब-कब चलेंगी और इनका किराया क्या होगा?

Dehradun FlightDehradun FlightDehradun Flight

देहरादून फ्लाइट सेवा

Dehradun Flight: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से यूपी और पंजाब आने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। राज्य की पुष्कर धामी सरकार 6 मार्च यानी बुधवार से देहरादून से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए हवाई यात्रा शुरू करने जा रही है। खास बात यह है 20 मार्च तक अयोध्या की यात्रा पर जाने वाले लोगों को महज 1999 रुपये ही बतौर किराया चुकाना होगा। इतनी ही नहीं वाराणसी वाया पंतनगर और अमृतसर जाने वाले यात्रियों से भी 1999 रुपये ही वसूले जाएंगे। हालांकि, इन तीन स्थानों पर जाने के लिए यह छूट सिर्फ सात मार्च तक के लिए दी गई है।

सीएम धामी ने कही ये बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको लेकर कहा कि हमने पिछले दिनो हेली सेवा भी प्रारंभ की है। देहरादून से पिथौरागढ़ की सेवा भी प्रारंभ हो चुकी है आज यहां से अयोध्या, बनारस, अमृतसर, पंतनगर के देहरादून से हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है। लिहाजा, प्रदेश सरकार ने देहरादून से अयोध्या के बीच बुधवार से शुरू हो रही हवाई सेवा के यात्रियों को विशेष छूट प्रदान की है। अयोध्या जाने वाले यात्री 20 मार्च तक केवल 1999 रुपये में अयोध्या जा सकेंगे। वहां से देहरादून वापसी का किराया भी इतना ही होगा। इसके बाद इसका नियत किराया 7006 रुपये ही लिया जाएगा।

इन शहरों के लिए भरें उड़ान

वाराणसी वाया पंतनगर और अमृतसर इन तीनों हवाई सेवा का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से करेंगे। राज्य सरकार हवाई संपर्क योजना के अंतर्गत जौलीग्रांट से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। इसके अलावा अन्य हवाई सेवाओं के अंतर्गत देहरादून से पंतनगर का हवाई किराया 4500 रुपये, पंतनगर से वाराणसी का किराया 6400 रुपये तय किया गया है। जाकारी के मुताबिक, इन दोनों स्थानों पर उद्घाटन उड़ान के बाद 23 मार्च से नियमित उड़ान मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को चलेगी। देहरादून से अमृतसर के लिए हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान हवाई सेवा शुरू की जाएगी। यह नियमित उड़ान प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगी। इसका नियमित किराया 4850 रुपये तय किया गया है।

End Of Feed