Karnataka News: पंपा सागर के बांध के फाटक की टूटी चेन, बाढ़ की चेतावनी जारी; जल्द शुरू होगा मरम्मत का कार्य

Karnataka News: कर्नाटक के कोप्पल में तुंगभद्रा नदी के पंपा सागर बांध के एक फाटक की चेन टूट गई है। इसकी मरम्मत के लिए भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते आस-पास के इलाकों में चेतावनी जारी की गई है।

Karnataka News

पंपा सागर के बांध के फाटक की टूटी चेन, बाढ़ की चेतावनी जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Karnataka News: कर्नाटक के कोप्पल में तुंगभद्रा नदी पर स्थित पंपा सागर बांध के 19वें फाटक की चेन टूटने की खबर सामने आई है। इसके कारण भारी मात्रा में पानी बाहर आ गया है, जिससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। स्थिति को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि जलाशय के मरम्मत के लिए बांध की कुल क्षमता को घटना होगा। उसके बाद की बांध का कार्य किया जा सकता है, जिसके लिए अधिक मात्रा में पानी छोड़ना होगा।

पंपा सागर बांध के फाटक की चैन टूटने से बाढ़ का खतरा

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांध की कुल मौजूदा क्षमता 105 टीएमसी है। मरम्मत का कार्य करने के लिए जलस्तर को घटाकर 65 से 55 टीएमसी तक करना होगा। विभाग ने जलाशय की मरम्मत कार्य को शुरू करने के लिए पांच फाटकों को छोड़कर अन्य सभी फाटक खोल दिए हैं, ताकि नदी का जलस्तर कम हो जाए। सूत्रों के अनुसार, बांध से अभी 89,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें - Patna Rain: रातभर बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न, घुटनों तक भरा पानी; आज भी बारिश की संभावना

फाटक की चैन टूटने की सूचना मिलने के बाद कोप्पल जिले के प्रभारी मंत्री शिवराज तंगदागी बांध की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि हमें बांध से कम से कम 60 से 65 टीएमसी पानी छोड़ना पड़ सकता है। 20 फुट पानी छोड़े जाने के बाद ही समस्या का समाधान हो पाएगा। इसलिए बांध को सबसे पहले खाली करना जरूरी है।" इस बीच जल संसाधन विभाग का प्रभार संभालने वाले उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार स्थिति का जायजा लेने के लिए कोप्पल पहुंच। तुंगभद्रा नदी के निचले हिस्से में बाढ़ का कोई डर नहीं है, हालांकि पानी का बहाव तेज हो गया है। बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण लोगों को नदी के पास न जाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही प्रभावित इलाकों के लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited