बिहार के भागलपुर में जल प्रलय, इस्माइलपुर बिंद तटबंध टूटा; कई गांव जलमग्न

बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को गोपालपुर प्रखंड में तटबंध क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई गांवों में पानी घुस आया। मामले की गंभीरता तो देखते हुए भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने आसपास के इलाकों को खाली कराने का निर्देश दिया है। लोगों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को गोपालपुर प्रखंड में इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध में स्पर संख्या सात-आठ के बीच तटबंध क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई गांवों में पानी घुस आया है। हालांकि, दोनों तरफ के जलस्तर में ज्यादा अंतर नहीं रहने के कारण ज्यादा जल प्रवाह नहीं है, फिर भी रिहायशी इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है। अभी और पानी फैलने की संभावना है। इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध स्पर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई गांवों में पानी घुस गया है। गांवों में पानी आने के कारण ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए 'जल संसाधन विभाग' क्षतिग्रस्त तटबंध को ठीक करने में जुट गया। पटना से भी वरिष्ठ अभियंताओं की टीम को रवाना किया गया है।

जलस्तर बढ़ने के कारण तटबंधों पर दबाव

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को बिंद टोली के पास गंगा नदी के दबाव की वजह से तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया और कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम तुरंत क्षतिग्रस्त स्थल पर पहुंचकर उसे ठीक करने में जुट गई है। बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने इसको लेकर कहा कि इस साल कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश होने के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ा है। इसी क्रम में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण तटबंधों पर दबाव बना हुआ था और विभाग इसकी हिफाजत में भी लगा था।

End Of Feed