भावनगर में फॉरेस्ट गार्ड का अद्भुत साहस, गाय-भैंस की तरह शेर को खदेड़ा; Video वायरल

गुजरात के भावनगर रेलवे डिवीजन के लिलिया स्टेशन के पास एक दिलचस्प घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक वनकर्मी को शेर को रेलवे ट्रैक से हटाते हुए देखा जा सकता है। यह घटना दामनगर क्षेत्र के पास हुई है, जहां लिलिया स्टेशन के गेट पर तैनात वन विभाग के कर्मचारी ने बिना किसी डर के शेर को लाठी से खदेड़ दिया-

Bhavnagar News: गुजरात के भावनगर रेलवे डिवीजन के लिलिया स्टेशन के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक फॉरेस्ट गार्ड को शेर को रेलवे ट्रैक से हटाते हुए देखा जा सकता है। यह घटना दामनगर क्षेत्र के पास की है, जहां लिलिया स्टेशन के गेट पर ड्यूटी पर तैनात वन विभाग के कर्मचारी ने बिना किसी भय के शेर को लाठी से खदेड़ दिया।

बिटगार्ड ने हटाकर ट्रैक खाली कराया

वीडियो में कर्मचारी को शेर का पीछा करते हुए देखा जा सकता है, जैसे कोई गाय या भैंस को भगाता है। यह घटना 6 जनवरी की बताई जा रही है और रेलवे विभाग ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया कि दोपहर करीब तीन बजे शेर दामनगर फाटक के पास एलसी 31 ट्रैक पर था, तभी वन विभाग के बिटगार्ड ने उसे हटाकर ट्रैक खाली कराया।

End Of Feed