BJP के पूर्व MLA 'चैंपियन' गिरफ्तार, विधायक के ऑफिस पर चलाईं जमकर गोलियां; समर्थकों संग मचाया था तांडव

उत्तराखंड के हरिद्वार पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन को गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया है। खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर लाठी-डंडों से हमला करने के बाद जमकर फायरिंग की।

BJP MLA Champion Arrested

भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन गिरफ्तार

तस्वीर साभार : भाषा

देहरादून: हरिद्वार जिले की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर के विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पत्रकार से नेता बने कुमार ने 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में खानपुर निर्वाचन क्षेत्र से चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को पराजित किया था जिसके बाद से ही दोनों के बीच तनातनी जारी है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेता पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे पर टिप्पणियां कर रहे थे।

पूर्व विधायक और विधायक के समर्थकों के बीच संघर्ष

उसने बताया कि रविवार शाम खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन अपने समर्थकों के साथ कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे जहां दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ और लाठी-डंडों से हमला किया गया।पुलिस ने बताया कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। इस घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक कुमार भी अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कार्यालय पहुंच गए जहां जमकर हंगामा किया तथा ‘‘अपशब्द’’ कहे।

गाली-गलौज कर रहे थे चैंपियन

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कथित तौर पर कुमार हाथ में पिस्तौल लेकर चैंपियन के कार्यालय के अंदर दौड़ते हुए जा रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे। कुमार ने आरोप लगाया कि चैंपियन ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर उनके साथ गाली-गलौज की थी और उनके माता-पिता के बारे में बेहद अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद कुमार शनिवार रात को लंढौरा स्थित चैंपियन के आवास पहुंचे और अपशब्द कहे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चैंपियन को देहरादून स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। वायरल हुए एक वीडियो में वह देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने से पुलिस वैन में जाते दिखाई दे रहे हैं। चैंपियन की ओर से मिली तहरीर के आधार पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है तथा कुमार और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है।

डोभाल ने बताया कि दोनों ही पक्षों के असलहों के लाइसेंसको निलंबित करने की सिफारिश हरिद्वार के जिलाधिकारी से की गयी है। पुलिस ने उन्हें दी गयी सुरक्षा पर पुन:विचार करने का आग्रह भी किया है। डोभाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक उमेश कुमार पर चैंपियन ने लगाए ये गंभीर आरोप

उधर, पुलिस हिरासत में चैंपियन ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि खानपुर विधायक (उमेश कुमार) ने शनिवार रात लंढौरा में मेरे घर पर हमला किया और अपशब्द कहे। जब मैंने जवाब दिया तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।’’ चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी ने दावा किया कि कुमार ने शनिवार को रात करीब साढ़े 10 बजे उनके आवास पर आकर कथित तौर पर ‘‘अपशब्द’’ कहे जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया कि पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के बाद (चैंपियन ने) यह कदम उठाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करना जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता है। एक बयान में भट्ट ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने और भय का माहौल उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने की अनुमति न पार्टी देती है और न ही देश का संविधान या कानून देता है।

विवादों से चैंपियन का नाता

कांग्रेस के नौ अन्य विधायकों के साथ बगावत कर 2016 में भाजपा में शामिल हुए चैंपियन पहले भी अपने आचरण के कारण विवादों में आ चुके हैं। जुलाई 2019 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ शराब पीते और बंदूकों को हाथ में उठाए नृत्य करते दिखाई दे रहे थे जिसके लिए उन्हें पार्टी से करीब एक साल तक निष्कासित किया गया। इससे पहले, जून 2019 में नयी दिल्ली में उत्तराखंड निवास में एक पत्रकार को धमकी देने के आरोपों की जांच के बाद चैंपियन को पार्टी से तीन माह के लिए निलंबित किया गया था और उन पर पार्टी गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दी गयी थी ।

उत्तराखंड में वर्ष 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में हरिद्वार के खानपुर से विधायक चुने जाने के बाद से वह लगातार चार बार वहां से जीते। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उनकी जगह उनकी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था जो चुनाव हार गईं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Delhi Traffic Advisory बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी इन रास्तों का करें इस्तेमाल बसों के रूट में भी बदलाव

Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, बसों के रूट में भी बदलाव

आज का मौसम 27 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE पंजाब-हिमाचल समेत इन राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव

आज का मौसम, 27 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पंजाब-हिमाचल समेत इन राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव

Bihar Weather Today बिहार में सर्द पछुआ हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन डेहरी रहा सबसे ठंडा शहर आज भी घने कोहरे की आगोश में कई जिले

Bihar Weather Today: बिहार में सर्द पछुआ हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, डेहरी रहा सबसे ठंडा शहर, आज भी घने कोहरे की आगोश में कई जिले

आज का मौसम यूपी 27 January 2025 सर्दी से नहीं मिलेगा छुटकारा कहीं बारिश तो कहीं गिरेगा पाला शीतलहर के साथ छाएगा कोहरा

आज का मौसम यूपी (27 January 2025): सर्दी से नहीं मिलेगा छुटकारा! कहीं बारिश तो कहीं गिरेगा पाला; शीतलहर के साथ छाएगा कोहरा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर 8 साल में सबसे गर्म रहा दिन राजस्थान में आज शीतलहर का अलर्ट दो पश्चिम विक्षोभ की दस्तक से बदलेगा मौसम

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर 8 साल में सबसे गर्म रहा दिन, राजस्थान में आज शीतलहर का अलर्ट, दो पश्चिम विक्षोभ की दस्तक से बदलेगा मौसम

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited