Baghpat News: दिल्ली से चरस तस्करी कर रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, 60 लाख से अधिक का माल जब्त
Baghpat News: मेरठ एंटी-नारकोटिक सेल और बागपत पुलिस ने चार तस्करों को 5 किलो 800 ग्राम चरस के साथ बागपत से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार चरस की कीमत 60 लाख से भी अधिक है। पुलिस के अनुसार, चारों आरोपियो ने कबूल किया है कि दिल्ली से चरस को कम दामों पर लाकर बागपत और आसपास के जिलों में अधिक दामों पर बेचते थे।
बागपत में 60 लाख के ड्रग्स के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की थाना खेकड़ा पुलिस और मेरठ एंटी-नारकोटिक सेल ने चार तस्कर को कथित तौर पर 60 लाख रुपये से अधिक के ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नन्दलाल, हाशिम, नौशाद और राजवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि पाठशाला चौकी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार से चार संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन, वो कार को लेकर भागने लगे।संबंधित खबरें
बागपत और आसपास के जिलों में करते थे तस्करी
पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में कार की तलाशी लेने पर उसमें छोटे-बड़े पैकेटों में 5 किलो 800 ग्राम चरस बरामद किया गया। पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को बताया कि चेकिंग के दौरान थाना खेकड़ा पुलिस और मेरठ एंटी-नारकोटिक सेल ने चार तस्कर को पकड़ा है। आरोपियो के कब्जे से नशीला पदार्थ और 6 मोबाइल फोन के साथ तस्करी में प्रयुक्त की जा रही बलेनो कार को जब्त कर लिया गया है। चारों आरोपियो ने कबूल किया है कि दिल्ली से चरस को कम दामों पर लाकर बागपत और आसपास के जिलों में अधिक दामों पर बेचते थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited