गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा, कार में बंद हुए चार बच्चों की दम घुटने से मौत
गुजरात के अमरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमरेली में एक कार में चार बच्चे खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक कार का दरवाजा बंद हो गया और चारों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ बच्चों के माता-पिता खेत में काम करने के लिए गए थे-
गुजरात में कार में बंद होन से बच्चों की मौत (सांकेतिक फोटो)
Amreli News: गुजरात के अमरेली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अमरेली में चार बच्चे खेलते-खेलते एक कार में बंद हो गए, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि यह घटना शनिवार को अमरेली के रंधिया गांव में हुई और इसमें जान गंवाने वाले बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले एक कृषि श्रमिक दंपति के थे।
सात साल की उम्र के थे चारों पीड़ित
देसाई ने कहा कि माता-पिता सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने सात बच्चों को घर पर छोड़कर भरत मंदानी के खेत में काम करने चले गए थे। चार बच्चे घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में बैठ गए। देसाई ने बताया कि चारों पीड़ित दो से सात साल की उम्र के थे और उन्होंने कार को अंदर से बंद कर लिया था, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।
दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बच्चों के माता-पिता और कार मालिक शनिवार शाम को वापस आए, तो उन्हें चार बच्चों के शव मिले। देसाई ने बताया कि घटना के संबंध में अमरेली (तालुका) थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited