Jharkhand News: चाईबासा रेलवे ट्रैक पर मिले चार लोगों के शव, हत्या या आत्महत्या; जानें पूरा माजरा
Jharkhand News: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में केंदपोसी-तालाबुरू के बीच रेलवे ट्रैक पर चार लोगों के शव पड़े मिले। लोग इसे हत्या कर आत्माहत्या दिखाने की साजिश बता रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झारखंड के चाईबासा रेलवे ट्रैक पर चार शव मिले
प्रथम दृश्य से तो ये हत्या है जिसे आत्महत्या दिखाने की साजिश समझा जा रहा है। क्योंकि यहां रेलवे ट्रैक पर एक शव बोरे में बांध कर पटरियों पर फेंका गया है। ऐसे में ये आत्महत्या नहीं हो सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शवों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
डेढ़ किलो की रेंज में मिले
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर मिले शवों में से एक शव पुरुष का, एक महिला का और एक बच्चे का शव था। वहीं चौथा शव बोरों में बांधकर फेंका गया था। स्थिति को देखते हुए लोगों को ये हत्या का मामला लग रहा है। आत्महत्या का रूप देने के लिए इन्हें रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। फिलहाल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इनकी कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है। सभी शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी के रेंज में मिले हैं। आत्महत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है। हालांकि, जिस तरह से शव बरामद हुए हैं, उससे हत्या को आत्महत्या दिखाने का प्रयास लग रहा है। आशंका है कि रेलवे ट्रैक के पास स्थित गांव के लोगों ने ही उनकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। फिलहाल, रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ghaziabad Crime: जांच में फर्जी निकला सामूहिक दुष्कर्म का मामला, महिला गिरफ्तार

गोरखपुर में Bird Flu का खौफ, मृत बाघिन में संक्रमण की पुष्टि, एक हफ्ते के लिए बंद चिड़ियाघर

ग्रेटर नोएडा में CBI ने शुरू की बिल्डर और बैंक के गठजोड़ की जांच, अथॉरिटी से मांगे चार Builder Projects के डॉक्यूमेंट

आज का मौसम, 13 May 2025 IMD Weather Forecast: दिल्ली-नोएडा में बारिश के बाद सुहावना हआ मौसम, बिहार में लू का अलर्ट जारी

Noida: सोच समझकर करें सोशल मीडिया का उपयोग, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited