MP: मौत का कुआं! जो भी अंदर गया, जिंदा बाहर नहीं लौटा; एक-एक कर चार की गई जान

एमपी के छतरपुर में एक कुएं में जहरीली गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना पर सीएम ने दुख जताया है। वहीं, प्रशासन ने मृतक के परिवारों को मदद करने का आश्वासन दिया है।

well

घटनास्थल की तस्वीर।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र के अलावा दो अन्य लोग भी शामिल हैं। कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ला में शेख बशीर के घर में निर्माण कार्य चल रहा था, उसी घर में पहले से ही बने एक संकरे कुएं में काम के दौरान कारीगर मुन्ना कुशवाहा का हथौड़ा गिर गया। हथौड़े को निकाले के लिए कारीगर मुन्ना कुशवाहा कुएं में उतरा, लेकिन बाहर नहीं आ सका।

कुएं में जाने से चार की मौत

इसके बाद कारीगर को देखने के लिए मकान मालिक कुएं में उतरा, लेकिन वह भी अंदर ही बेहोश हो गया। इसे देखकर उसका बेटा शेख असलम कुएं में उतर गया। जब तीनों को अंदर गए हुए काफी देर हो गया और कोई बाहर नहीं निकल सका, तो उन्हें देखने के लिए मोहल्ले में रहने वाला उनका भतीजा शेख असलताफ भी कुएं में उतर गया और इस तरह एक-एक करके चारों की मौत हो गई।

इलाके में पसरा मातम

इधर, काफी देर बाद जब चारों कुएं से बाहर नहीं निकले, तो लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और आनन फानन में उन चारों को कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जिला अस्पताल डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। कुएं की गहराई 13 फीट बताई जा रही है।

जहरीली गैस से गई जान

इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर आशीष शुक्ला ने बताया कि चार लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिसकी जांच की गई थी, तो पता चला कि चारों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर ने बताया कि ये चारों लोग जिस कुएं में उतरे थे, उसमें कोई जहरीली गैस हो सकती है, जिस वजह से उनकी मौत हुई है। वहीं, एडीएम मिलिंद नागदवे जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन को इस पूरे मामले में संवेदनाएं हैं। मृतकों के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।

घटना पर सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि छतरपुर जिले के कुर्राहा गांव में बशीर खान के निजी कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से चार अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited