MP: मौत का कुआं! जो भी अंदर गया, जिंदा बाहर नहीं लौटा; एक-एक कर चार की गई जान

एमपी के छतरपुर में एक कुएं में जहरीली गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना पर सीएम ने दुख जताया है। वहीं, प्रशासन ने मृतक के परिवारों को मदद करने का आश्वासन दिया है।

घटनास्थल की तस्वीर।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र के अलावा दो अन्य लोग भी शामिल हैं। कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ला में शेख बशीर के घर में निर्माण कार्य चल रहा था, उसी घर में पहले से ही बने एक संकरे कुएं में काम के दौरान कारीगर मुन्ना कुशवाहा का हथौड़ा गिर गया। हथौड़े को निकाले के लिए कारीगर मुन्ना कुशवाहा कुएं में उतरा, लेकिन बाहर नहीं आ सका।

कुएं में जाने से चार की मौत

इसके बाद कारीगर को देखने के लिए मकान मालिक कुएं में उतरा, लेकिन वह भी अंदर ही बेहोश हो गया। इसे देखकर उसका बेटा शेख असलम कुएं में उतर गया। जब तीनों को अंदर गए हुए काफी देर हो गया और कोई बाहर नहीं निकल सका, तो उन्हें देखने के लिए मोहल्ले में रहने वाला उनका भतीजा शेख असलताफ भी कुएं में उतर गया और इस तरह एक-एक करके चारों की मौत हो गई।

इलाके में पसरा मातम

इधर, काफी देर बाद जब चारों कुएं से बाहर नहीं निकले, तो लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और आनन फानन में उन चारों को कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जिला अस्पताल डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। कुएं की गहराई 13 फीट बताई जा रही है।

End Of Feed