लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते वक्त डूबने से चार लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम
यूपी के लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते वक्त चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
सांकेतिक फोटो।
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार को घाघरा नदी में नहाते समय चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। इनकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
नदी में नहाते वक्त हादसा
पुलिस उपायुक्त प्रदीप ने बताया कि सुबह पढ़ुवा थाना क्षेत्र में तेलियर गांव के एक ही परिवार के पांच सदस्य घाघरा नदी में नहाने गये थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गये।
चार लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि इस घटना में सुशीला (52), सत्यम (24), उर्वशी (17) और कान्हा (10) की मौत हो गयी। नैनी नामक महिला को नदी से निकाल लिया गया और उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
हत्या का आरोपी निकला पुष्पा-2 का दीवाना, सिनेमा हॉल से गिरफ्तार; 10 महीने से था फरार
आज का मौसम, 22 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान में कोल्ड वेव, तो पंजाब-हरियाणा में जारी कोहरे का अलर्ट
52 किलो सोने और 11 करोड़ कैश से भरी कार का किससे है कनेक्शन? गाड़ी के मालिक का हुआ खुलासा, पूछताछ जारी
Assam: बाल विवाह के खिलाफ असम सरकार की बड़ी कार्रवाई, अभियान के तीसरे चरण में 416 लोग गिरफ्तार
रांची में अपराधियों का तांडव, कई वाहनों को किया आग के हवाले; तीन महीने में सातवीं वारदात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited