क्राइम का गढ़ बना बलिया, किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म; दोस्तों ने ही बारी-बारी से लूटी आबरू

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक नाबालिग लड़की से उसके ही चार नाबालिग दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

बलिया में गैंग रेप

मुख्य बातें

  • बलिया में नाबालिग लड़की से चार नाबालिग लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया
  • चारों दोस्‍तों ने लड़की से बारी-बारी किया दुष्कर्म
  • पुलिस के हिरासत में तीन आरोपी
  • बलिया जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन बच्चियों से छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा सामने आए मामले में एक नाबालिग लड़की से उसके ही चार नाबालिग दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है और यहीं के एक स्कूल में पढ़ती है। बलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरिजेश सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान नाबालिग लड़की की एक अन्य नाबालिग लड़के से दोस्ती हो गयी और वह 21 जून को अपराह्न में उससे मिलने गयी थी।

    End Of Feed