नासिक में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने कार को उड़ाया; चार की मौत

महाराष्ट्र के नासिक में एक ट्रक और कार के बीच भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं।

प्रतिकात्मक

नासिक: जिले में एक राजमार्ग पर ट्रक का टायर फटने के बाद ट्रक एक कार से टकरा गया जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर अदगांव के पास हुई।

इनकी हुई मौत

उन्होंने बताया कि नासिक से ओजार की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया और वह विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार रहमान सुलेमान तंबोली (48), उनके रिश्तेदार अरबाज चंदूभाई तंबोली (21), सीज्जू पठान (40) और अक्षय जाधव (24) की मौके पर ही मौत हो गई।

End Of Feed