Mangaluru: मूसलाधार बारिश से ढही मकान की दीवार, परिवार के 4 लोगों की दबकर मौत

कर्नाटक के मंगलुरु के एक गांव में मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

प्रतिकात्मक

मंगलुरु: दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय है। तेज बारिश के कारण गर्मी से तो पूरी तरह राहत है, लेकिन ये मूसलाधार बारिश जान की भी दुश्मन बनती जा रही है। जी, हां भारी बारिश से इन दिनों लैंडस्लाइड और मकानों के गिरने का सिलसिला देखने को मिल रहा है, जिसमें लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं। ताजा मामला मंगलुरु कुट्टारू मदनीनगर गांव से सामने आया है, जहां घर पर पड़ोस के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

भारी बारिश के कारण गिरी दीवार

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात हुई भारी बारिश के कारण सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मकान की दीवार ढह गई। जिस मकान पर दीवार गिरी वह यासिर का था। स्थानीय लोगों के अनुसार, दीवार को लेकर यासिर और उसके पड़ोसी के बीच विवाद था। दीवार यासिर के घर के बेहद करीब बनी हुई थी। घटना के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को निकाला गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

(इनपुट-भाषा)

End Of Feed