Kochi Fire Accident: श्मशान बना मकान, आग में जिंदा जलकर राख हो गए परिवार के 4 लोग

केरल को कोच्चि शहर में एक घर में लगी आग की चपेट में आने से परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

प्रतिकात्मक फोटो

कोच्चि: कोच्चि में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अंगदिक्कादावु इलाके में एक घर में आग लगने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार यह घटना तड़के हुई। उन्होंने बताया कि आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी |

बुजुर्ग महिला की बची जान

अग्निशमन सेवा के एक कर्मी ने कहा कि हमें सुबह 5.20 बजे फोन आया। जब हमारी टीम घर पहुंची, मकान में आग लगी हुई थी। उस समय तक चारों लोगों की जलकर मौत हो गई थी। हादसे के वक्त एक बुजुर्ग महिला नीचे सो रही थीं और उन्हें पास के एक घर में ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि वैज्ञानिक जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

आग लगने का कारण संदिग्ध

एक साथ परिवार के चार लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुबह तड़के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे होंगे। इसी दौरान शॉर्ट शर्किट या अन्य कारणों से आग धधक पड़ी होगी। इससे पहले घर के अंदर मौजूद लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरे कमरे और आसपास के क्षेत्र को आगोश में लिया होगा। चूंकि, घर की दूसरी मंजिल पर घटना घटी है ऐसे में अन्य रास्तों से निकलने का ऑप्शन नहीं बचा होगा।

End Of Feed