कर्नाटक में बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
कर्नाटक में मांड्या में बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस और कार की भिड़ंत से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।

(सांकेतिक फोटो)
मांड्या : जिले के निकट बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस और कार के बीच टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा पूर्वाह्न लगभग 11:45 बजे टुबिनाकेरे के निकट राजमार्ग पर हुआ। मांड्या के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मलिकार्जुन बाला दंडी ने कहा, "राजमार्ग से बाहर निकलने के दौरान कार अचानक रुक गई। इसी दौरान पीछे से आ रही केएसआरटीसी की बस कार से टकरा गई।
अचानक ‘ब्रेक’ लगाने के कारण हुआ एक्सीडेंट
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया और चौथे व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हुई। हादसा कार चालक द्वारा अचानक ‘ब्रेक’ लगाने के कारण हुआ। मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया जा रहा है।
एसपी ने कहा कि राजमार्ग इंजीनियरों से भी परामर्श लिया जाएगा ताकि यह आकलन किया जा सके कि एक्सप्रेसवे से ‘सर्विस रोड’ की ओर जाने के लिए रास्ते को सुगम बनाने के लिए कोई सुधार या बदलाव किए जाने की जरूरत है या नहीं। दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बोरलिंगैया ने बताया कि चारों मृतक बेंगलुरु के जेपी नगर के निवासी थे और पेरियापटना की ओर जा रहे थे। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। घटना की विस्तृत जांच जारी है। इसके अलावा, पुलिस राजमार्ग अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

PM Modi Kashi Visit: इस दिन काशी पहुंचेंगे PM मोदी, 44 परियोजनाओं की देंगे सौगात; ऐसा नजर आएगा बनारस

NCR के इन शहरों में पानी के लिए मचा हाहाकार, बिजली विभाग ने किया काम खराब; 15 लाख लोग परेशान

Fish Farming: मछली पालन से होगा बड़ा मुनाफा, 60% तक मिलेगी सब्सिडी; जानें कैसे बढ़ाएं व्यवसाय

मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को लेकर सामने आई बड़ी खुशखबरी, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा; केंद्रीय मंत्री ने दिया अपडेट

Noida News: जनरल स्टोर की दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited