Bihar News: सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, खेत से लौटते वक्त हुए हादसे का शिकार
सीवान में मैरवा रेलवे स्टेशन के पास दो बच्चे और दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ये लोग खेत में गेहूं काटकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ये लोग दुर्घटना का शिकार हो गए।
ट्रेन की चपेट में आए 4 लोग (सांकेतिक फोटो)
Siwan News: बिहार के सीवान जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मैरवा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। यहां मंगलवार को दो बच्चों सहित चार लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनक मौत हो गयी। मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों को बचाने के दौरान ये महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गईं और इनकी जान चली गई।
खेत से घर लौटने के दौरान हादसा
पुलिस के अनुसार, सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित मैरवा स्टेशन के पास स्थित लक्ष्मीपुर में एक ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी। गेहूं काटने के बाद दोनों महिलाएं बच्चों के साथ खाना खाने के लिए घर लौट रही थी, तभी दोनों बच्चे वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों बच्चों को बचाने के चक्कर में महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गईं और सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
सीवान रेल पुलिस के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चारों मृतक लक्ष्मीपुर गांव के ही रहने वाले थे। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited