Katihar Road Accident: कटिहार में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, 4 लोगों की मौत

बिहार के कटिहार में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। सभी सावन माह के सोमवार में गंगा स्नान करने जा रहे थे।

प्रतिकात्मक

कटिहार: जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के प्रभारी पुलिस अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार, सभी मृतक ‘‘सावन सोमवार’’ के पावन अवसर पर गंगा में स्नान करने के लिए एक घाट की ओर जा रहे थे।

पूर्णिया जिले से आए थे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में थे। इसी दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक से टकराई, जिससे सभी पक्की सड़क पर गिर गए। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को कॉल की। अधिकारी ने कहा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में से दो स्थानीय थे, जबकि दो अन्य पड़ोसी पूर्णिया जिले से आए थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

(इनपुट-भाषा)

End Of Feed