Umaria में बड़ा हादसा, सोन नदी में डूबने से जुड़वां बहनों सहित चार लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के उमरिया जुड़वां बहनों सहित चार लोग सोन नदी में डूब गए, जिससे सभी की मौत हो गई।

Umaria Sone river Accident Update

सोन नदी में डूबे 4 लोग

तस्वीर साभार : भाषा

उमरिया: जिले में बुधवार शाम को जुड़वां बहनों सहित कम से कम चार लोग सोन नदी में डूब गए। घुनघुटी पुलिस चौकी प्रभारी भूपेन्द्र पंत ने बताया कि यह घटना टिकरी टोला गांव के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब शहडोल निवासी आठ लोग नदी के पास घूमने गए थे। उन्होंने कहा कि 19 साल की दो जुड़वां बहनें और दो पुरुष (जिनकी उम्र 20 और 22 साल है) नदी के गहरे पानी में चले गये, जिसके कारण डूबकर उनकी मौत हो गई। राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) ने सभी चार शवों को बाहर निकाला। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -महोबा में दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जलकर राख, देखें भयावह Video

बांदा में यमुना में डूबकर 2 की मौत

उधर, दूसरा बड़ा हादसा उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को नहाते समय तीन लड़के यमुना नदी में डूब गए, जिसमें दो लड़कों की मौत हो गई। गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव का रहने वाला युवक स्वतंत्र उर्फ ईशू (18) अपने मामा के घर देवलान गांव में होली मनाने आया था और बुधवार सुबह वह गांव के लड़के विवेक (17) और विमल (18) के साथ यमुना नदी में नहाने गया था। उन्होंने बताया कि नहाते समय स्वतंत्र उर्फ ईशू गहरे गड्ढे में जाकर डूबने लगा, तभी उसे बचाने के लिए विवेक और विमल भी कूद गए। मिश्रा ने बताया कि मछुवारों ने जाल डाल कर तीन लड़कों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने स्वतंत्र और विवेक को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि विमल की हालत नाजुक है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसएचओ ने बताया कि स्वतंत्र और विवेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

उडुपी में दो मछुआरों की डूबने से मौत

वहीं, कर्नाटक के उडुपी जिले में ब्रह्मवर पुलिस थाना क्षेत्र के बरकुर होसले के पास सीता नदी में दो मछुआरों की कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार को 35 वर्षीय प्रशांत और 21 वर्षीय श्रीषा मछली पकड़ने के लिए नाव में सवार होकर सीता नदी में गए थे, लेकिन जाल फैलाने के दौरान दोनों फिसल गए और नदी में गिर गए। उन्होंने बताया कि मछुआरे अपनी ही जाल में उलझ गए जिसकी वजह से वे नदी से बाहर नहीं निकल सके।

पुलिस ने बताया कि नदी के किनारे कपड़े धो रही एक महिला ने स्थानीय गोताखोरों और पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने दोनों मछुआरों के शव बाहर निकाले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited