Sonipat Road Accident: कार ने 4 नेपाली नागरिकों को रौंदा, सड़क पर दिखा मौत का मंजर

Sonipat Road Accident: हरियाणा के सोनीपत में एक कार की टक्कर से चार नेपाली नागरिकों की मौत हो गई।

सोनीपत में रोड एक्सीडेंट

Sonipat Road Accident: सोनीपत में एक कार की चपेट में आने से साइकिल और स्कूटर सवार नेपाल के चार नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सिविल लाइन्स पुलिस थाना के प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना बीती रात सोनीपत के मामा-भांजा चौक पर हुई। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

विवाह भवन में करते थे काम

कुमार ने बताया कि कार ने साइकिल सवार चार व्यक्तियों और स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घटना में चार लोगों की मौत हो गई। वे नेपाल के रहने वाले थे। ये पांचों लोग सोनीपत में एक विवाह भवन में काम करते थे और आधी रात को सोनीपत स्थित घर लौट रहे थे। थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना के वक्त कार तेज रफ्तार में थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार चालक और उसके साथ मौजूद दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए।

End Of Feed