Steel Plant Fire: सूरत के स्टील प्लांट में आग लगने से बड़ा हादसा, चार मजदूरों की दर्दनाक मौत
Surat Steel Plant Fire: सूरत के हजारी औद्योगिक क्षेत्र में स्थिति एक स्टील प्लांट में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जलता हुआ कोयला फैल जाने से प्लांट के एक हिस्से में आग लगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
सांकेतिक फोटो
Surat Steel Plant Fire: गुजरात के सूरत में हजीरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इस्पात संयंत्र में मंगलवार शाम को आग लग गई। जिसमें चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना में मारे गए चार लोगों में से तीन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि कोरेक्स प्लांट में एक उपकरण के फेल होने से यह हादसा हुआ।
हादसे के दौरान लिफ्ट में थे चारों व्यक्ति
सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम/एनएस इंडिया) में यह घटना हुई। उन्होंने बताया, ‘‘हमें यह जानकारी मिली है कि जलता हुआ कोयला अचानक फैल जाने से संयंत्र के एक हिस्से में आग फैल गयी। आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई। वे इस दौरान संयंत्र की लिफ्ट में थे।’’गहलोत ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ कारखाने का निरीक्षक घटना की जांच करेंगे। हजीरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
घायल व्यक्ति की हालत में सुधार
कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोरेक्स प्लांट में एक उपकरण के फेल हो जाने के कारण यह घटना हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एएमएनएस हजीरा ऑपरेशंस के कोरेक्स प्लांट में एक उपकरण के फेल हो जाने से हुई दुर्घटना के बारे में खेद है। यह दुर्घटना आज शाम करीब छह बजे हुई। पास में ही एक लिफ्ट (एलेवेटर) पर रखरखाव का काम कर रहे एक निजी कंपनी के चार संविदा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।’’ इसमें कहा गया है कि एक श्रमिक को मामूली चोट आई है और उसे तुरंत संयंत्र परिसर में ही स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
हादसे की आंतरिक जांच शुरू
बयान में कहा गया, ‘‘हम प्रभावित कर्मियों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए हैं और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हमने आंतरिक जांच शुरू कर दी है।’’
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
'आपदा को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे' AAP को बताया 'आपदा सरकार'; केजरीवाल पर जमकर बरसे PM मोदी
आज का मौसम, 3 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
Samruddhi Mahamarg: समृद्धि महामार्ग पूरी तरह से तैयार, मुंबई-नागपुर के बीच सफर घटकर 8 घंटे में होगा पूरा
न्यू ईयर के जश्न में गई जान, मराठी-भोजपुरी गानों ने युवक की चढ़ाई बलि; जमकर बरसे लाठी-डंडे रॉड
उदयपुर में रफ्तार का कहर.. ट्रेलर और टेंपो की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौके पर मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited