Kedarnath Rescue Operation: केदारनाथ में बचाव अभियान का चौथा दिन, 10 हजार से ज्यादा लोगों का किया गया रेस्क्यू

Kedarnath Rescue Operation: बुधवार रात अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा सहित कई स्थानों पर मार्ग बह गया था और अन्य जगहों पर पहाड़ी से भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर आने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे जगह-जगह पर श्रद्धालु फंस गए थे।

केदारनाथ में बचाव अभियान

Kedarnath Rescue Operation: केदारनाथ में बचाव अभियान आज यानि कि रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों को बचाव कर्मी सुरक्षित निकाल चुके हैं। कई के अभी भी फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा।

अभी फंसे हैं सैकड़ों लोग

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने यहां बताया कि अब केवल केदारनाथ में 350 और लिंचोली में 50 यात्री शेष हैं।
End Of Feed