केरल में सवा करोड़ की ठगी मामले में बड़ी कामयाबी, बिहार से आरोपी गिरफ्तार
केरल में सवा करोड़ की ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी गिरफ्तार।
केरल से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी मामले के एक आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से गिरफ्तार किया। केरल पुलिस ने गोपालगंज पुलिस और तकनीकी टीम की मदद से नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
यूपी का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोपालपुर, जौनपुर निवासी संदीप तिवारी के रूप में की गई है। गोपालगंज सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर केरल के कोटयम में करीब 1.25 करोड़ रुपए एटीएम से फ्रॉड कर ठगी करने का आरोप है।
गोपालगंज से आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की प्राथमिकी 11 मार्च को केरल, कोटयम (पश्चिम) थाना में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए केरल पुलिस बिहार पहुंची थी। केरल पुलिस गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को तकनीकी सहयोग से पता चला था कि आरोपी बिहार के गोपालगंज में है।
बता दें कि जिस बैंक के एटीएम से फ्रॉड किया गया था, उसी ने पुलिस से शिकायत की थी। केरल पुलिस पहले नोएडा पहुंची और वहां मिली सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई। संदीप तिवारी किराए के मकान में रह रहा था।
इनपुट- आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited