Karnataka: जालसाजों ने ED अधिकारी बनकर घर में मारा छापा, 30 नकद और 5 मोबाइल लूटकर फरार

कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल शहर में जालसाझों ने ईडी अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने ईडी अधिकारी बनकर एक घर में छापा मारा और करीब 30 नकद लूट लिए। साथ ही 5 मोबाइल फोन भी साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

जालसाजों ने ईडी अधिकारी बनकर लूटी नकदी

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल शहर में जालसाजों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बनकर एक घर पर कथित तौर पर छापा मारा। जालसाजों ने यहां से लगभग 30 लाख रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन लूटे और फरार हो गए। यह घटना तीन जनवरी की रात को हुई।पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

जालसाजों ने परिवारवालों के मोबाइल किए जब्त

कोलनाडू निवासी किसान मोहम्मद इकबाल (27) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी तमिलनाडु में पंजीकृत वाहन से रात करीब 8.10 बजे उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए दावा किया कि उन्हें घर की तलाशी लेने के आदेश मिले हैं। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने तलाशी से पहले परिवार के सदस्यों के पांच मोबाइल फोन जब्त कर लिए।

End Of Feed