Karnataka: जालसाजों ने ED अधिकारी बनकर घर में मारा छापा, 30 नकद और 5 मोबाइल लूटकर फरार
कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल शहर में जालसाझों ने ईडी अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने ईडी अधिकारी बनकर एक घर में छापा मारा और करीब 30 नकद लूट लिए। साथ ही 5 मोबाइल फोन भी साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
जालसाजों ने ईडी अधिकारी बनकर लूटी नकदी
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल शहर में जालसाजों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बनकर एक घर पर कथित तौर पर छापा मारा। जालसाजों ने यहां से लगभग 30 लाख रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन लूटे और फरार हो गए। यह घटना तीन जनवरी की रात को हुई।पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जालसाजों ने परिवारवालों के मोबाइल किए जब्त
कोलनाडू निवासी किसान मोहम्मद इकबाल (27) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी तमिलनाडु में पंजीकृत वाहन से रात करीब 8.10 बजे उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए दावा किया कि उन्हें घर की तलाशी लेने के आदेश मिले हैं। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने तलाशी से पहले परिवार के सदस्यों के पांच मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
ये भी पढ़ें - Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का काशी में असर, गंगा में संचालित नावों पर लगेगी रेट लिस्ट; मार्केट रेट से इतना ज्यादा होगा किराया
जालसाजों ने गिरफ्तारी की भी धमकी दी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "तलाशी के दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर 25 से 30 लाख रुपये नकद ले लिए, जो व्यापारिक उद्देश्यों के लिए अलमारी में रखे गए थे। उन्होंने कथित तौर पर परिवार से कहा कि घर में इतनी बड़ी रकम रखने की अनुमति नहीं है और इकबाल को गिरफ्तार करने की धमकी दी।" अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में चर्चा करने के बाद इकबाल को एहसास हुआ कि जालसाजों ने ईडी अधिकारी बनकर उसे ठगा है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited