Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारी होगी तेज, गेट खुलने का बदलेगा समय; जानें क्या है भीड़ प्रबंधन को लेकर व्यवस्था
Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, दर्शन के समय व अन्य संबंधित मुख्य बिंदुओं को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की है। इसमें जन्माष्टमी की रात में होने वाली मंगला आरती का लाइव प्रसारण करने का अनुरोध भी किया गया है।
बांके बिहारी मंदिर में गेट खुलने का बदलेगा समय
Banke Bihari Mandir: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को है। इसे देखते हुए वृंदावन बांके बिहारी जी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से बांके बिहारी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ठाकुर जी के मनोरक दर्शन करने के लिए यहां हर दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बता दें कि बांके बिहारी कॉरिडोर की रिव्यू पिटीशन को लेकर 5 अगस्त को सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से जन्माष्टमी पर भीड़ प्रबंधन को लेकर जवाब मांगा था। भीड़ प्रबंधन के इंतजामों को लेकर अब प्रशासन न एक रिपोर्ट तैयार की है। इसमें कई संबंधित मुद्दों को शामिल किया गया है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए और उन्हें उनके आराध्य के दर्शन हो सकें इसे ध्यान में रखते हुए कई बिंदुओं को शामिल किया गया है।
दर्शन का समय बढ़ाने की मांग
प्रशासन द्वारा तैयार रिपोर्ट में दर्शन का समय बढ़ाने की मांग की गई है। बता दें कि अभी ठाकुर जी के दर्शन का समय सुबह और शाम की पाली को मिलाकर सवा 8 घंटे करीब का है। इसे बढ़ाकर 12 घंटे करने का अनुरोध किया जा रहा है, ताकि भक्त भगवान के दर्शन कर सकें। भीड़ के कारण कई भक्त दर्शन करने चूक जाते हैं। इसके साथ ही ठाकुर जी को गर्भगृह की बजाए जगमोहन में विराजित करने का भी अनुरोध किया गया है।
ये भी पढ़ें - New Township in Ghaziabad: गाजियाबाद में बसाया जाएगा नया शहर, GDA ने दिया ये नाम; मिलेंगी सारी सुविधाएं
भीड़ प्रबंधन और मंगला आरती का लाइव प्रसारण
बांके बिहारी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की बात रखी गई है। इतना ही नहीं जन्माष्टमी के दिन रात में होने वाली मंगला आरती का लाइव प्रसार करने का अनुरोध किया गया है। इसके माध्यम से जो भक्त जन्माष्टमी के दिन बांके बिहारी मंदिर नहीं पहुंच सके वह भी बांके बिहारी जी के दर्शन कर पाएंगे और मंगला आरती का हिस्सा बन पाएंगे। प्रशासन द्वारा तैयार रिपोर्ट में इन सभी विषयों के साथ जन्माष्टमी के दिन वाहन पार्किंग, जूता घर, प्रवेश और निकास द्वार के इंतजामों का जिक्र भी किया गया है। इसके साथ प्रशासन ने रिपोर्ट में मंगला आरती के दौरान 500 लोगों को परिसर में प्रवेश देने और आरती के बाद एक-एक करके अन्य भक्तों को भी परिसर में प्रवेश करने के इंतजाम की चर्चा की है। प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर बांके बिहारी के दर्शन की अवधि में बदलाव हो सकता है और भीड़ प्रबंधन का कार्य भी तेज किया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन लाखों भक्तों के बांके बिहारी मंदिर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। उसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के साथ प्रबंधन के इंतजाम भी कड़े करने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited