जिसे गाली समझा जाता है उस नाम से क्यों है हरामी नाला? जानें इसका मतलब

हरामी को गाली समझा जाता है, लेकिन भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर एक नाले का नाम हरामी नाला है। इसी तरह शेयर मार्केट में भी बुलिश हरामी और बैरिश हरामी शब्द इस्तेमाल होते हैं। आखिर गाली समझने जाने वाले शब्द पर एक नाले का नाम क्यों रखा गया? क्यों शेयर मार्केट में इस शब्द का इस्तेमाल होता है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हरामी नाला

कुछ जगहों के नाम सामने आते ही खूबसूरती का एहसास होता है, जैसे लेह, कश्मीर, मनाली, नैनीताल,मसूरी, दार्जिलिंग। ऐसे ही कुछ जगहों के नाम इतिहास में झांकने की खिड़की सा ऐहसास देता है, जैसे-दिल्ली, आगरा, पानीपत। लेकिन कुछ नाम ऐसे भी होते हैं, जिनका नाम लेने में शर्म आ जाती है। या उनके नाम गाली जैसे प्रतीत होते हैं। ऐसा ही एक नाम भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मौजूद एक नाले का है। यह नाला कोई आम नाला नहीं है। यह पाकिस्तान से आता है और इसके रास्ते पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कई कोशिशें होती हैं। यही कारण है कि यह नाला बहुत ही मशहूर है, लेकिन नाम...

हरामी नालाजी हां, इस नाले का नाम हरामी नाला है। जिस शब्द को गाली देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आखिर उस शब्द पर इस नाले का नाम क्यों रखा गया? क्या दुश्मन देश पाकिस्तान से आने की वजह से इस नाले का नाम हरामी नाला रखा गया है? ये प्रश्न आपके भी जेहन में आता होगा, लेकिन बता दें कि पाकिस्तान के कारण इस नाले को यह नाम नहीं मिला है, बल्कि इसका कारण कुछ और ही है। इस बारे में आगे जानेंगे।

कहां है हरामी नालाहरामी नाला गुजरात के कच्छ में भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर मौजूद है। यह सर क्रीक क्षेत्र में आता है और बीएसएफ के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण जगह है। बीएसएफ यहां एंफीबियस वहिकल्स के जरिए गस्त करती है। यहां पर बीएसएफ के क्रोकोडायल कमांडो मुस्तैदी से सीमा की रक्षा करते हैं।

कहां से आया यह शब्दबात हरामी नाला में हरामी को लेकर है तो बता दें कि यह गाली नहीं है। बल्कि इसका मतलब गर्भवती (Pregnant) होता है। जी हां, जापानी में इस शब्द का मतलब गर्भवती ही होता है और हरामी नाले को उसका यह नाम जापानी शब्द के अनुसार ही पड़ा है। क्योंकि इसका आकार किसी गर्भवती महिला की तरह ही है।

शेयर मार्केट में भी हरामीअगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो आप बैरिश हरामी और बुलिश हरामी शब्दों से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। इन्हें प्रेग्नेंट कैंडल पैटर्न भी कहा जाता है।

बुलिश और बैरिश हरामी

तस्वीर साभार : Times Now Digital

शेयर मार्केट के कैंडल पैटर्न में जब पहली कैंडल रेड हो और दूसरी कैंडल छोटी होने के साथ ही ग्रीन तो उसे बुलिश हरामी कैंडल कहा जाता है। दूसरी तरफ, जब पहली कैंडल ग्रीन हो और दूसरी कैंडर उससे छोटी और रेड कलर की हो तो इस पैटर्न को बैरिश हरामी कैंडल कहा जाता है।

End Of Feed