दिल्ली में एक ही जगह जिप लाइन, रोप साइकिलिंग और वोटिंग; असली एडवेंचर यहां है

देश की राजधानी दिल्ली के फूड्स तो वर्ल्ड फेमस हैं ही, यहां घूमने-फिरने की भी कई जगहें हैं। लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि दिल्ली में आप जिप लाइन और जिप साइकिलिंग भी कर सकते हैं। यही नहीं, ट्री टॉप कोर्स और जंगल हाउस जैसे एडवेंचर भी दिल्ली में एक ही जगह पर उपलब्ध हैं।

Ghumakkadi EOD.

घुमक्कड़ी

वोटिंग करने का लुत्फ लेने के लिए आप नैनीताल, भीमताल जैसी जगहों पर जाते हैं। हालांकि, दिल्ली और अन्य शहरों में भी वोटिंग की सुविधा मिल जाती है। लेकिन जिप लाइन और रोप साइकिलिंग के बारे में दिल्ली जैसे शहरों में आपने सोचा भी नहीं होगा। आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में जाकर लोग जिप लाइन और रोप साइकिलिंग का आनंद लेते हैं। अगर हम आपको कहें कि आपको दिल्ली में ही जिप लाइन, रोप साइकिलिंग, ट्री टॉप कोर्स, जंगल हाउस, रेन डांस और बॉलिंग मजा दिल्ली में एक ही जगह मिलेगा तो... आपकी प्रतिक्रिया थोड़ी वीयर्ड हो सकती है। लेकिन ये सच है। तो फिर देर किस बात की अपने शहर को थोड़ा और करीब से जानिए और इन सबका आनंद उठाते हैं।

कहां है ये एडवेंचर पार्क

जिस एडवेंचर पार्क की हम बात कर रहे हैं उसका नाम e.o.d एडवेंचर पार्क है। यह एडवेंचर पार्क पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में मौजूद है। यहां मयूर विहार फेस-1, मयूर विहार फेस-2, कल्याण वास, पांडवनगर और आईपी एक्सटेंशन के बीच में संजय झील पार्क है। इसी संजय झील पार्क में यह एडवेंचर पार्क बनाया गया है। एडवेंचर पार्क की गतिविधियों में संजय झील में वोटिंग भी शामिल है।

एडवेंचर पार्क का किराया कितना

किराए को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि यहां वीक डेज और वीकेंड की टिकटों में कोई फर्क नहीं है। यहां आने पर आप अपनी मनपसंद का कॉम्बो चैक कर सकते हैं। बात करें एडवेंचर कॉम्बो (Adventure Combo) की तो इसके लिए आपको 300 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाना होगा। इसमें आप आर्चरी कर सकते हैं, रेन डांस, बास्केटबॉल, मेल्टडाउन और ट्री टॉप कोर्स भी इसमें शामिल हैं।
इसके अलावा आप कॉन्कोरर कॉम्बो (Conqueror Combo) भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको 500 रुपये चुकाने होंगे। इस कॉम्बो में आपको एक बार बॉलिग (10 शॉट), जिपलाइन, टेबल टैनिस, मेल्टडाउन, बॉडी जोर्पिंग, बास्केटबॉल, आर्चरी, रेन डांस, लेजर टैग, जिप साइकिल और ट्रैंपोलिन पार्क का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा।
अगर आप एक्लोरर कॉम्बो (Explorer Combo) चुनते हैं तो इसके लिए आपको 600 रुपये फीस चुकानी होगी। जिसमें आपको जिपलाइन, जिप साइकिल, ट्री टॉप कोर्स, आर्चरी, रेन डांस, बॉलिंग, टेबल टेनिस, ट्रैम्पोलिन पार्क, मेल्टडाउन और बॉडी जोर्बिंग का लुत्फ मिलेगा।
किलर कॉम्बो (Killer Combo) नाम से भी एक प्लान यहां 750 रुपये में मौजूद है, जिसमें आप जिपलाइन, जिप साइकिल, ट्री टॉप कोर्स, आर्चरी, रेन डांस, बॉलिंग, टेबल टेनिस, ट्रैम्पोलिन पार्क, मेल्टडाउन, बास्केटबॉल और बॉडी जोर्बिंग जैसे एडवेंचर का भरपूर आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इस कॉम्बो में एक समय का अनलिमिटेड बुफे भी शामिल है।

सुप्रीम कॉम्बो (Supreme Combo) है बेस्ट

इस एडवेंचर पार्क का भरपूर लुत्फ लेना चाहते हैं तो आपको सुप्रीम कॉम्बो ट्राय करना चाहिए। इसके लिए आपको 850 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाना होगा। इसमें बॉलिग, बोर्ड गेम (कैरम, टेबल टैनिस), ट्री टॉप कोर्स, बोटिंग, बास्केटबॉल, आर्चरी, रेन डांस के अलावा जिप लाइन, बुल राइड, बॉडी जोर्बिंग, लेजर टैग, जिप साइकिल का भी लुत्फ लेने का अवसर मिलेगा। यही नहीं इसमें एक समय का अनलिमिटेड खाना भी शामिल है। बता दें कि सभी कॉम्बों जिनमें बॉलिंग शामिल है उनमें 10 शॉट और आर्चरी में भी 5 एरो दिए जाते हैं। सभी राइड में आपको एक-एक बार शामिल होने का अवसर मिलेगा। अगर आप सुप्रीम कॉम्बो प्लान लेते हैं तो सुझाव है कि समय लेकर आएं, क्योंकि यहां कि राइड्स में खूब मजे के साथ ही समय भी लगता है।

किड्स कॉम्बो

बच्चों के लिए टिकट सिर्फ 300 (फुल ऑन मस्ती) रुपये में उपलब्ध है। 4 फीट से कम हाइट के बच्चे इस कॉम्बो का लुत्फ ले सकते हैं, इसमें उन्हें किड्स फन जोन, जंगल हाउस, मिनी एडवेंचर लैंड, आउटडोर बॉल पूल, इंडोर सॉफ्ट प्ले सभी अनलिमिटेड और वनटाइम रेन डांस जैसे एडवेंचर का मजा बच्चे ले सकते हैं। ध्यान रहे कि बच्चों को इन एक्टिविटी में तभी शामिल होने दिया जाता है, जब उनके साथ कोई एडल्ट भी मौजूद हो और उनके पास भी वैलिड टिकट हो।

कब और कैसे पहुंचें

E.O.D. हफ्ते के सातों दिन सुबह 11 से रात 8 बजे तक खुला रहता है। यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टशन त्रिलोक पुरी है और आप मयूर विहार फेस-1 मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा के जरिए भी यहां पहुंच सकते हैं। यहां पार्किंग की अच्छी और मुफ्त सुविधा है, अपनी गाड़ी से यहां आना भी अच्छा विकल्प है।
नोट - आप यहां बाहर से खाने का कोई सामान नहीं ला सकते हैं। इसके लिए पार्क में जगह-जगह फूड जाइंट्स हैं, जहां से आप अपनी भूख को शांत कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited