दिल्ली में एक ही जगह जिप लाइन, रोप साइकिलिंग और वोटिंग; असली एडवेंचर यहां है

देश की राजधानी दिल्ली के फूड्स तो वर्ल्ड फेमस हैं ही, यहां घूमने-फिरने की भी कई जगहें हैं। लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि दिल्ली में आप जिप लाइन और जिप साइकिलिंग भी कर सकते हैं। यही नहीं, ट्री टॉप कोर्स और जंगल हाउस जैसे एडवेंचर भी दिल्ली में एक ही जगह पर उपलब्ध हैं।

घुमक्कड़ी

वोटिंग करने का लुत्फ लेने के लिए आप नैनीताल, भीमताल जैसी जगहों पर जाते हैं। हालांकि, दिल्ली और अन्य शहरों में भी वोटिंग की सुविधा मिल जाती है। लेकिन जिप लाइन और रोप साइकिलिंग के बारे में दिल्ली जैसे शहरों में आपने सोचा भी नहीं होगा। आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में जाकर लोग जिप लाइन और रोप साइकिलिंग का आनंद लेते हैं। अगर हम आपको कहें कि आपको दिल्ली में ही जिप लाइन, रोप साइकिलिंग, ट्री टॉप कोर्स, जंगल हाउस, रेन डांस और बॉलिंग मजा दिल्ली में एक ही जगह मिलेगा तो... आपकी प्रतिक्रिया थोड़ी वीयर्ड हो सकती है। लेकिन ये सच है। तो फिर देर किस बात की अपने शहर को थोड़ा और करीब से जानिए और इन सबका आनंद उठाते हैं।

कहां है ये एडवेंचर पार्क

जिस एडवेंचर पार्क की हम बात कर रहे हैं उसका नाम e.o.d एडवेंचर पार्क है। यह एडवेंचर पार्क पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में मौजूद है। यहां मयूर विहार फेस-1, मयूर विहार फेस-2, कल्याण वास, पांडवनगर और आईपी एक्सटेंशन के बीच में संजय झील पार्क है। इसी संजय झील पार्क में यह एडवेंचर पार्क बनाया गया है। एडवेंचर पार्क की गतिविधियों में संजय झील में वोटिंग भी शामिल है।

एडवेंचर पार्क का किराया कितना

किराए को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि यहां वीक डेज और वीकेंड की टिकटों में कोई फर्क नहीं है। यहां आने पर आप अपनी मनपसंद का कॉम्बो चैक कर सकते हैं। बात करें एडवेंचर कॉम्बो (Adventure Combo) की तो इसके लिए आपको 300 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाना होगा। इसमें आप आर्चरी कर सकते हैं, रेन डांस, बास्केटबॉल, मेल्टडाउन और ट्री टॉप कोर्स भी इसमें शामिल हैं।
इसके अलावा आप कॉन्कोरर कॉम्बो (Conqueror Combo) भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको 500 रुपये चुकाने होंगे। इस कॉम्बो में आपको एक बार बॉलिग (10 शॉट), जिपलाइन, टेबल टैनिस, मेल्टडाउन, बॉडी जोर्पिंग, बास्केटबॉल, आर्चरी, रेन डांस, लेजर टैग, जिप साइकिल और ट्रैंपोलिन पार्क का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा।
End Of Feed