Railway Stations: नाना से लेकर साली और बाप, भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम सुनकर दंग रह जाएंगे आप!

आपने अभी तक कई अजीबोगरीब नाम सुने होंगे, जिन्हें सुनकर आपको हंसी भी आई होगी। हमार देश में ऐसे ही अजबोगरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन भी हैं, जिनका नाम सुनते ही आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। तो आइए आज हम आपको इन स्टेशन के नाम बताते हैं।

भारतीय रेलवे स्टेशन

आपने अबतक कई ऐसे नाम सुने होंगे, जिसे सुनते ही आपको हंसी आ गई होगी। इतना ही नहीं कई नाम तो ऐसे होते हैं, जिन्हें बोलते हुए लोगों को एक बार सोचना पड़ जाता है। ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब नाम ररेलवे स्टेशन के भी हैं। इन नामों को पढ़कर आप हंस पड़ेंगे और आपको यकीन नहीं होगा कि हमारे देश के स्टेशन के ऐसे नाम भी हैं। लोग इन नामों को सुनकर यहां रहने वालों से हंसी-मजाक भी करते हैं। चलिए आज इन्हीं अजबी नाम वाले स्टेशनों के बारे में जानते हैं।
नाना रेलवे स्टेशन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है नाना रेलवे स्टेशन का। यह उदयपुर के पास है, जो यह सिरोही पिंडवारा में पड़ता है। यह स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में आता है। राजस्थान के उदयपुर रेलवे स्टेशन के करीब यहां सिर्फ 2 एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं।
दिवाना रेलवे स्टेशन
आपको बता दें हमारे देशन में एक दिवाना रेलवे स्टेशन भी है, जोकि हरियाणा में पानीपत के पास है। यह स्टेशन उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन में बना हुआ है। यहां 2 प्लेटफार्म हैं। इस स्टेशन पर रोजाना 16 ट्रेनें दो-दो मिनट के लिए रूकती हैं।
End Of Feed