Siwan: अररिया के बाद गंडक नहर में समाया पुल, बांध भी धराशायी; बस्ती हुई पानी-पानी

सीवान में बह रही गंडक नहर पर बना पुल और बांध अचानक टूट गए, जिससे कई गांवों में पानी भर गया है। फिलहाल बांध के पानी को रोकने का प्रयास जारी है।

गंडक नहर का पुल टूटा

सीवान: गंडक नहर पर बना पुल पिलर धंसते ही धड़ाम से ध्वस्त हो गया। पुल गिरने से अचानक आई तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, उस दौरान पुल से कोई वाहन इत्यादि नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ये पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था। फिलहाल, पुल टूटने से आवागमन बाधित हो गया है। इससे रोजाना गुजरने वाले हजारों राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। उधर, नहर का बांध टूटने से नहर एक जगह से फूट गई है, जिसकी वजह से कई गांवों में पानी भर गया है।

गांव में घुसा पानी

पुल टूटने के साथ गडंक नहर का बांध टूटने की भी खबर है। इससे कई गांवों में पानी घुस गया, जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। किसानों के खेतों में डाले गए धान का बीज भी बर्बाद हो गया है। फिलहाल, मौके पर गंडक विभाग के अधिकारी और कर्मी पहुंचे हुए है और नहर के बांध को मरम्मत करने की कवायत की जा रही है।
End Of Feed