Ajmer News: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अरोपियों की धमकी पर खाया जहर
Ajmer News: राजस्थान में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अजमेर से नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता की पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अजमेर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में नाबालिग पीड़िता के पिता ने मांगलियावास थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की । मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी है।
धमकियों से परेशान पीड़िता ने खाया जहर
संबंधित खबरें
थानाधिकारी सुनील टाडा द्वारा दी जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर 15 वर्ष की पीड़िता ने जहर खा लिया था। जहर के कारण तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने पीड़िता को छुट्टी दी। जानकारी के अनुसार, पीड़िता को जान से मारने की धमकी दिया करते थे आरोपी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने दुष्कर्म के मामले में अपनी मां को खुद जानकारी दी थी और उसके बाद डर में आकर उसने जहर खा लिया। मामले की जानकारी जैसे ही पिता को मिली, उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की।
जंगल में किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, 27 दिसंबर को सुबह के करीब 11 बजे नाबालिग लड़की जंगल गई थी। इसी बीच दो युवकों, जिनकी पहचान अमर और गोपाल के रूप में की गई है, उन्होंने लड़की के मुंह पर कपड़ा बांध और उसे जंगल के भीतर ले गए और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने की शिकायत दर्ज
पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के सहित कई प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited