Punjab News: होशियारपुर में गैंगस्टर के घर छापामारी करने गई पुलिस पर हमला, फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत

पंजाब के होशियारपुर में गैंगस्टर के घर छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधी ने फायरिंग कर दी। यह गोली कांस्टेबल अमृतपाल सिंह को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार होने में भी सफल हो गया।

Firing on police

गैंगस्टर ने पुलिस पर की फायरिंग (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS
मुख्य बातें
  • पंजाब में गैंगस्टर ने पुलिस पर की फायरिंग
  • गैंगस्टर के घर छापेमारी करने गई थी पुलिस टीम
  • एक कांस्टेबल को लगी गोली

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर जिले में अपराध जांच एजेंसी (CIA) की टीम एक गैंगस्टर के घर छापा मारने पहुंची। इसी दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की मौत हो गई। पंजाब पुलिस की सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकेरियां के मंसूरपुर गांव में गैंगस्टर के आवास पर छापा मारा। यहां पर गैंगस्टर ने भारी संख्या में अवैध हथियार रखे थे।

पुलिस टीम पर आरोपी ने की फायरिंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र लांबा ने रविवार को बताया, ''सीआईए टीम गैंगस्टर सुखविंदर सिंह के घर छापा मारने के लिए गांव पहुंची थी। टीम ने जैसे ही घर में प्रवेश किया, आरोपी ने फायरिंग कर दी। गोली कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के सीने में लग गई।''

आरोपी मौके से फरार

एसएसपी ने कहा, ''आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। अमृतपाल सिंह को शुरू में मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालात गंभीर होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited