Lansdowne की हवा खराब कर रहा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, खुले में कूड़े पर लगाई जा रही आग

सर्दियों की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण सांसों पर पहरा लग गया है। प्रदूषण से बचने के लिए लोग हिल स्टेशनों की तरफ रुख करते हैं, लेकिन वहां भी अगर प्रदूषण मिले तो क्या? लैंसडाउन में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के अंदर ही खुले में कूड़ा जलाते हुए हमने स्वयं देखा है।

Waste processing unit in Lansdowne

खुले में जलाया जा रहा कूड़ा

दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण से बचने का कोई उपाय सरकारों के पास भी नहीं है। ऐसे में हर कोई यही सोचता है कि कुछ दिन पहाड़ों की तरफ निकल जाएं और वहां के प्राकृतिक वातावरण में स्वच्छ हवा में सांस लें। हो भी क्यों नहीं, दिल्ली-एनसीआर से सिर्फ 4-8 घंटे की दूरी पर तमाम हिल स्टेशन मौजूद हैं। इसमें अल्मोड़ा, रानीखेत, नैनीताल, लैंसडाउन, चकराता, मसूरी, शिमला, मनाली सहित कई पहाड़ी शहर हैं। लेकिन वहां जाकर भी आपका सामना प्रदूषण से हो तो आप स्वयं को ठगा हुआ सा महसूस करेंगे। हजारों रुपये खर्च करके आप इन जगहों पर प्रदूषण मुक्त हवा में सांस लेने जाते हैं, लेकिन वहां भी प्रदूषण से सामना होना बहुत ही दुखद है। ऐसा ही हमें देखने को मिला, हमारी हाल ही के लैंसडाउन दौरे पर।

19वीं सदी में अंग्रेजों के समय बसा लैंसडाउन, शुरुआत से ही एक कैंट एरिया है। यानी शहर को कैंट बोर्ड ही मैनेज करता है। लैंसडाउन कैंटोनमेंट बोर्ड ही शहर की साफ-सफाई से लेकर सड़क और हर चीज के लिए जिम्मेदार है। कैंट बोर्ड ने शहर को बहुत ही खूबसूरती से मैनेज भी किया हुआ है। शहर में गंदगी देखने को नहीं मिलती है। शहर के अंदर की सड़कें भी अच्छी हैं और पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी अच्छी हैं। लेकिन...

ये भी पढ़ें - पिता अपनी बेटी को दहेज में ऐसी चीज देते हैं, आपने सुना भी नहीं होगा; जानकर दंग रह जाएंगे आप

लेकिन... प्रदूषण

लैंसडाउन बांज, देवदार और चीड़ के पेड़ों के बीच बसा पहाड़ी शहर है। यहां कैंट बोर्ड साफ-सफाई का अच्छा ध्यान रखता है। यहां के लोग भी शहर को साफ-सुथरा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। शहर से गंदगी उठाकर एक जगह इकट्ठा की जाती है। जिस प्रदूषण से बचने के लिए आप लैंसडाउन आते हैं, वह प्रदूषण आपको यहां भी परेशान करता है। क्योंकि यहां शहर से इकट्ठा किए गए कचरे को आग लगा दी जाती है।

वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट

लैंसडाउन शहर के अंदर ही भीम पकौड़ा के पास एक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट भी बनाई गई है। शहर का कूड़ा उठाकर इस वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में लाया जाता है। लेकिन हमें 24 अक्टूबर 2024 को तब आश्चर्य तब हुआ, जब हमने पाया कि यहां वेस्ट को प्रोसेस करने की बजाय उसे खुले में जलाया जा रहा है। निश्चित तौर पर यह आग जानबूझकर लगाई गई थी, क्योंकि अगर यह आग एक्सीडेंटली लगी होती तो इसे बुझाने की कोशिश भी दिखती।

24 अक्टूबर 2024 की शाम करीब 5 बजे लैंसडाउन शहर से जब हमने भीम पकौड़ा की ओर जाना शुरू किया तो हमें दूर से धुआं उठता दिखा। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को टिन की चादर लगाकर भीम पकौड़ा की ओर जाने वाले रास्ते से अलग किया गया है। लेकिन यहां बिखरे पड़े कचरे में आग लगी हुई थी, जिसमें भारी मात्रा में प्लास्टिक भी था। यहां से आगे हम भीम पकौड़ा तक गए और करीब 40 मिनट बाद वापसी में जब वापस वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के पास पहुंचे तो उस समय भी कचरे में आग लगी हुई थी। अगर यह आग एक्सीडेंटली लगी होती तो इतनी देर में इसे बुझाने की कोशिश जरूर दिखती।

ये भी पढ़ें - पंजाब का सबसे ठंडा इलाका, -4 डिग्री तक जाता है तापमान

जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होनी चाहिए

लैंसडाउन जैसे खूबसूरत और प्रकृति की गोद में मौजूद शहर में जाकर भी अगर हम इस तरह से कचरे को जलते हुए देखते हैं तो यह चिंताजनक बात है। कचरे में लगी इस आग के कारण आसपास मौजूद घरों और होटलों में रह रहे लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कैंट बोर्ड से उम्मीद की जाती है कि वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की जिम्मेदारी जिस भी शख्स के पास है, उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited