Rishikesh: ऋषिकेश में इस जगह पर करें फ्री स्टे, 50 रुपये में मिलेगा खाना, ऐसे करें रजिस्टर

Rishikesh: खूबसूरत पहाड़ियों और मंदिरों से घिरा हुआ ऋषिकेश उत्तराखंड की योग राजधानी के रूप में जाना जाता है। यहां एक खास स्थान है, जहां आप फ्री में स्टे कर 50 रुपये में खाना खा सकते हैं और धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। आइए आपको उसके बारे में बताएं...

Geeta Bhawan Swargashram Provides Free Stay in Rishikesh Know Registration Process Here

ऋषिकेश में फ्री स्टे के लिए है एक खास जगह

Rishikesh: उत्तराखंड की योग राजधानी के नाम से जानें जाने वाला ऋषिकेश पहाड़ों की यात्रा करने वाले लोगों की पहली पसंद माना जाता है। हर साल लाखों लोग ऋषिकेश की यात्रा करने जाते हैं। दिल्ली और कुछ शहरों के नजदीक होने के कारण वीकेंड पर मन को शांति देने और रिलैक्स करने के लिए लोग ऋषिकेश की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में रहने के और खाने की चिंता भी होती है। क्योंकि बिना प्लानिंग के कहीं भी जाने से सबसे अधिक दिक्कत खाने और रहने की होती है। कई बार कम पैसों के कारण भी लोग घूमने की अपनी प्लानिंग लास्ट में कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऋषिकेश में एक स्थान ऐसा है, जहां आप फ्री में रह सकते हैं और सस्ते में अच्छा खाना खा सकते हैं।

अगर आप भी ऋषिकेश जाने की तैयार कर रहे हैं तो और कम बजट में पूरी ट्रिप का आनंद लेना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। यहां हम आपको उस स्थान के बारे में बताएंगे, जहां आप कम पैसों में खाना खा सकते हैं और फ्री में रह सकते हैं। इसके लिए आपको बस रजिस्ट्रेशन करनी होगी। आइए आपको पूरी प्रक्रिया बताएं...

ऋषिकेश में यहां रह कर सकते हैं फ्री स्टे

ऋषिकेश में फ्री स्टे करने के लिए हम बात कर रहे हैं गीता भवन की। ये स्थान अंजान नहीं है। ऋषिकेश में गीता भवन के बारे में बहुत से लोग जानते हैं। इस भवन की स्थापना 1944 में की गई थी। ये भवन मुख्य तौर पर सत्संग और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है। लेकिन बता दें कि यहां लोगों के रहने के लिए भी जगह है। जो लोग यहां आते वह गीता भवन में दर्शन भी करते हैं और यहां के फ्री स्टे का आनंद भी उठाते हैं। बता दें कि गीता भवन में 1000 कमरे हैं, जो यात्रियों की सुविधाओं के लिए रखे गए हैं। इन्हें 6 भागों में बांटा गया है। गीता भवन में लोग दूर-दूर से प्रवचन में हिस्सा लेने आते हैं। यहां सुबह की शुरुआत आरती के साथ होती है। इसके बाद 8:30 से 10:30 प्रवचन होता है।

50 रुपये में खा सकते हैं भरपेट खाना

गीता भवन में रहने की सुविधा के साथ आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छे खाने की सुविधा भी की गई है। बता दें कि गीता भवन में पूरी मिठाई नामक एक दुकान है, जहां मात्र 50 रुपये में देसी घी का बना शुद्ध शाकाहारी खाना मिलता है और आप पेट भर खाना खा सकते हैं।

फ्री स्टे के लिए कैसे करें रजिस्टर

गीता भवन में फ्री स्टे के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको वैध आईडी प्रूफ की आवश्यकता होगी। गीता भवन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उसके कार्यालय जाना होगा। गीता भवन का पता इस प्रकार है - गीता भवन, गंगा पार, पीओ- स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (249304)। वहां आईडी प्रूफ दिखाने के बाद आपको एक कमरा उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए गीता भवन के इन नंबरों पर 0135-2430122, 0135-2432792 संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited