Rishikesh: ऋषिकेश में इस जगह पर करें फ्री स्टे, 50 रुपये में मिलेगा खाना, ऐसे करें रजिस्टर

Rishikesh: खूबसूरत पहाड़ियों और मंदिरों से घिरा हुआ ऋषिकेश उत्तराखंड की योग राजधानी के रूप में जाना जाता है। यहां एक खास स्थान है, जहां आप फ्री में स्टे कर 50 रुपये में खाना खा सकते हैं और धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। आइए आपको उसके बारे में बताएं...

ऋषिकेश में फ्री स्टे के लिए है एक खास जगह

Rishikesh: उत्तराखंड की योग राजधानी के नाम से जानें जाने वाला ऋषिकेश पहाड़ों की यात्रा करने वाले लोगों की पहली पसंद माना जाता है। हर साल लाखों लोग ऋषिकेश की यात्रा करने जाते हैं। दिल्ली और कुछ शहरों के नजदीक होने के कारण वीकेंड पर मन को शांति देने और रिलैक्स करने के लिए लोग ऋषिकेश की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में रहने के और खाने की चिंता भी होती है। क्योंकि बिना प्लानिंग के कहीं भी जाने से सबसे अधिक दिक्कत खाने और रहने की होती है। कई बार कम पैसों के कारण भी लोग घूमने की अपनी प्लानिंग लास्ट में कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऋषिकेश में एक स्थान ऐसा है, जहां आप फ्री में रह सकते हैं और सस्ते में अच्छा खाना खा सकते हैं।

अगर आप भी ऋषिकेश जाने की तैयार कर रहे हैं तो और कम बजट में पूरी ट्रिप का आनंद लेना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। यहां हम आपको उस स्थान के बारे में बताएंगे, जहां आप कम पैसों में खाना खा सकते हैं और फ्री में रह सकते हैं। इसके लिए आपको बस रजिस्ट्रेशन करनी होगी। आइए आपको पूरी प्रक्रिया बताएं...

ऋषिकेश में यहां रह कर सकते हैं फ्री स्टे

ऋषिकेश में फ्री स्टे करने के लिए हम बात कर रहे हैं गीता भवन की। ये स्थान अंजान नहीं है। ऋषिकेश में गीता भवन के बारे में बहुत से लोग जानते हैं। इस भवन की स्थापना 1944 में की गई थी। ये भवन मुख्य तौर पर सत्संग और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है। लेकिन बता दें कि यहां लोगों के रहने के लिए भी जगह है। जो लोग यहां आते वह गीता भवन में दर्शन भी करते हैं और यहां के फ्री स्टे का आनंद भी उठाते हैं। बता दें कि गीता भवन में 1000 कमरे हैं, जो यात्रियों की सुविधाओं के लिए रखे गए हैं। इन्हें 6 भागों में बांटा गया है। गीता भवन में लोग दूर-दूर से प्रवचन में हिस्सा लेने आते हैं। यहां सुबह की शुरुआत आरती के साथ होती है। इसके बाद 8:30 से 10:30 प्रवचन होता है।

End Of Feed