Ghaziabad Weather Forecast Today: गाजियाबाद में झमाझम बारिश के बाद कोहरे का अलर्ट जारी, जानें आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम

Ghaziabad Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: गाजियाबाद में घने कोहरे के आलम बना हुआ है। कोहरे के कारण यातायात प्रभावित है। मौसम विभाग ने शहर में कोहरे के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

गाजियाबाद में आज का मौसम

Ghaziabad Weather Forecast Today in Hindi: गाजियाबाद का मौसम पिछले कुछ दिनों से अपने अलग-अलग रूप दिखा रहा है। कभी बारिश, कभी कोहरा तो कभी सर्द हवाएं। गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों में मौसम के मिजाज बदलते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार से गाजियाबाद में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। झमाझम बारिश के बीच ठंड का असर कम होने की बजाए बढ़ता दिख रहा है। लोगों के लिए परेशानियां और बढ़ रही है। बारिश के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद कह रहे गाजियाबाद के लोगों को कोहरे से कोई राहत नहीं मिली है। शून्य के बराबर दृश्यता के बीच लोगों का घरो से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

बुधवार से रुक रुककर हो रही झमाझम बारिश के बीच मौसम विभाग ने गाजियाबाद में शुक्रवार यानी आज घना कोहरा छाए रहने की जानकारी दी है। स्थिति को देखते हुए आईएमडी ने शहर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि गाजियाबाद समते आस-पास के सभी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में हल्की बारिश की संभावना है।

End Of Feed