कांवड़ रूट के अस्पतालों में 180 बेड रिजर्व, 20 जगह लगेंगे मेडिकल कैंप; इस जिले में लिया गया फैसला

आगामी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इससे पहले गाजियाबाद जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर 12 अस्पतालों में 180 बेड रिजर्व रखे गए हैं। कई जगहों पर एंबुलेंस हमेशा तैयार रहेंगी।

Kanwar Yatra

कांवड़ यात्रा, फाइल फोटो

सावन का महीना आने ही वाला है। इसी के साथ बम भोले के जयकारे लगाते हुए कांवड़ियों की टोलियां भी गंगा जल लेकर अपने अराध्य का अभिषेक करने को निकल पड़ेंगी। दिल्ली-एनसीआर के कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों की ओर बढ़ेंगे। इस दौरान उन्हें रास्ते में कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन बड़ी तैयारियां कर रहा है। कांवड़ियों के लिए खाने-पीने और विश्राम करने की व्यवस्था के साथ ही किसी दुर्घटना में उनके इलाज की भी व्यवस्था हो रही है।

कांवड़ियों को अपनी इस यात्रा के दौरान किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या न हो, इसके लिए गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी तैयारी की है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे कांवड़ रूट पर 12 अस्पतालों में 180 बेड रिजर्व रखने को कहा है। इनमें से 6 निजी अस्पताल हैं। यही नहीं क्षेत्र के निजी अस्पतालों को कांवड़ मार्ग 18 जगहों पर एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था तो सरकार की तरफ से हो ही रही है

ये भी पढ़ें - हरियाली को समर्पित उत्तराखंड का हरेला त्योहार क्यों है खास, जानें

गाजियाबाद जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग जिले के पूरे कांवड़ मार्ग पर 20 जगहों पर मेडिकल कैंप भी लगाएगा। जिले के सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था के साथ ही अतिरिक्त दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है। आगामी 22 जुलाई को कांवड़ यात्रा शुरू होगी, उससे पहले ही पूरी व्यवस्था कर ली जाएगी।

जिले के सरकारी अस्पतालों में कांवड़ यात्रा के दौरान 24 घंटे डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहेंगे। मुरादनगर में गंग नहर के पास कैंप लगाए जाएंगे, यहां पर डॉक्टर और अन्य कर्मचारी हर समय मौजूद रहेंगे। जिले में कांवड़ यात्रा के मार्ग को सेक्टरों और जोन में विभाजित किया गया है।

यहां उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस
  • सीएचसी मोदीनगर
  • राज चौपाल
  • थाना मोदीनगर
  • मुरादनगर गंग नहर
  • चुंगी नंबर-3
  • पाइप लाइन रोड
  • सीएचसी मुरादनगर
  • थाना मुरादनगर
  • मनन धाम
  • राज नगर एक्सटेंशन चौराहा
  • मेरठ मोड़
  • जस्सीपुरा मोड़
  • एमएमजी अस्पताल
  • रेलवे स्टेशन
  • कनावनी पुलिया
  • खोड़ा नहर
  • मोहन नगर
  • साहिबाबाद बॉर्डर
  • टीला मोड़
  • लोनी बॉर्डर
  • भोजपुर हाईवे
  • डासना हाईवे
  • लालकुआं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited