Ghaziabad: यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए कौशांबी बस अड्डे से 2100 बसों का संचालन, ऐसे पकड़े अपने शहर की बस

Ghaziabad: होली त्‍योहार पर लोगों को उनके शहर तक पहुंचाने के लिए कौशांबी डिपो से संचालित होने वाली बसों की संख्‍या बढ़कर 2100 हो गई हैं। यह डिपो इस समय राज्‍य का सबसे व्‍यस्‍त बस डिपो बन गया है। यहां से गाजियाबाद के अलावा दिल्‍ली, नोएडा व एनसीआर के अन्‍य शहरों के हजारों यात्री पूर्वी यूपी और बिहार पकड़ने यहां पहुंच रहे हैं।

_Holi special bus from Ghaziabad

कौशांबी बस स्‍टैंड पर खड़ी बसें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कौशांबी डिपो से इस समय दौड़ रही हैं 2100 बसें
  • पूर्वी यूपी और बिहार की बस पकड़ने पहुंच रहे हजारों यात्री
  • कौशांबी डिपो से हर पांच मिनट पर चल रही एक बस

Ghaziabad: होली त्‍योहार पर लोगों की घर जाने की दौड़ महाभारत साबित हो रही है। लोगों को न ट्रेन में जगह मिल पा रही है और न ही बस में। इन दोनों जगहों पर पूर्वी यूपी और बिहार जाने वाले हजारों लोगों की भीड़ लगी है। इन यात्रियों को इनके घर तक पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज लगातार प्रयास कर रहा है। इस समय सबसे अधिक भीड़ गाजियाबाद के कौशांबी डिपो पर उमड़ रही है। जिसकी वजह से डिपो द्वारा सैकड़ों अतिरिक्त बसें इस डिपो पर मंगवाई गई हैं। डिपो अधिकारियों का दावा है कि वर्तमान समय में कौशांबी डिपो से 2100 बसें संचालित हो रही हैं। डिपो पर बसों की अधिक संख्या के कारण रोडवेज को क्षेत्रीय इंटरसेप्टर का सहारा लेना पड़ रहा है।

कौशांबी डिपो के एआरएम शिव बालक ने बताया कि, यह डिपो इस समय यूपी का सबसे व्‍यस्‍त डिपो बन गया है, यहां से हर पांच मिनट में प्रदेश के अलग-अलग जि‍लों और शहरों के लिए बसें रवाना हो रही हैं। एआरएम ने बताया कि इस डिपो पर गाजियाबाद के अलावा दिल्‍ली, नोएडा और एनसीआर के अन्‍य हिस्‍सों से भी हजारों यात्री पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से इस डिपो से हजारों बसों का संचालन होने के बाद भी यात्रियों की संख्‍या में कमी नहीं हो रही है। इस भीड़ की वजह से कई बार डिपो के अंदर अव्‍यवस्‍था भी देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक भीड़ पूर्वी यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की है। इस वजह से यहां से ज्‍यादातर बसें इसी रूट पर चलाई जा रही हैं।

डिपो से ऐसे पकड़े अपने शहर की बस यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि कौशांबी डिपो इस समय अपनी क्षमता से कई गुना ज्‍यादा काम कर रहा है, जिसकी वजह से डिपो की सामान्‍य पूछताछ ओर अन्‍य प्रक्रिया भी प्रभावित हुआ है। उन्‍होंने बताया कि, यहां से रवाना होने वाली बसों के बारे में डिपो के अंदर लगातार घोषणा की जा रही है। इसके अलावा पूछताछ केंद्र पर भी जानकारी दी जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार, जिस रूट पर भी यात्रियों की संख्‍या अधिक मिल रही है, उसी रूट पर बस रवाना की जा रही है। यहां आने वाले यात्रियों से अपील है कि वे पहले पूछताछ केंद्र से अपने रूट के बस की जानकारी लें, इसके बाद ही निर्धारित बस में सवार हों।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited